चिराग पासवान ने भारत-चीन सरहद पर जान गंवाने वाले जवानों के परिजन को नौकरी देने की मांग उठाई

सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा

चिराग पासवान ने भारत-चीन सरहद पर जान गंवाने वाले जवानों के परिजन को नौकरी देने की मांग उठाई

सांसद व लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भारत-चीन सरहद पर झड़प में जान गंवाने वाले जवानों के परिवारों को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. सांसद व लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर बिहार के जान गंवाने वाले जवानों के परिवारों के सदस्यों को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. 

पत्र में चिराग पासवान ने लिखा है कि ''भारतीय जवान हमारी, हमारे परिवार की और देश की रक्षा करते हुए अपनी जान की भी परवाह नहीं करते. उनकी शहादत के बाद उनके परिवार को कई तरीके की आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.'' 

चिराग ने लिखा है कि ''ऐसे में बिहार सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि जो फौजी भाई सरहद पर देश की रक्षा करने में शहीद हुए हैं उनके परिवार के किसी एक सदस्य को बिहार सरकार सरकारी नौकरी दे ताकि सरहद पर खड़े फौजी को देश की रक्षा करते समय अपने परिवार की या उनके भविष्य की चिंता न सताए. उनका मनोबल ऊंचा रहे. भारत मां के इन सच्चे सपूतों की शहादत के बाद उनके परिवारों की जिम्मेदारी उठाकर हम सही मायनो में उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर पाएंगे.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com