
युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
खास बातें
- युवती अपने कथित पति की दूसरी शादी का कर रही थी विरोध
- कथित पति ने शादी से किया है इनकार
- पीड़िता अस्पताल में भर्ती, चल रहा है इलाज
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक हैरान करने वाली खबर आई है. यहां एक युवती ने एक शख्स को अपना पति बताते हुए उसकी शादी रुकवाने के लिए जहर खा लिया. शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र में एक युवती के अपने कथित पति की दूसरी शादी न रोके जाने पर खुदकुशी करने की धमकी का वीडियो वायरल करने और फिर गुरुवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अपर्णा गौतम ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर गढ़िया रंगीन थाने में बुधवार को मामला दर्ज कर लिया गया था, लेकिन शादी के मामले में उसके कथित पति का कहना है कि पीड़िता से उसकी शादी ही नहीं हुई है.
उन्होंने बताया कि पीड़िता ने गुरुवार को कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, उसे शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार युवती ने अपने कथित पति की दूसरी शादी को रोकने की गुहार लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसमें उसने कहा था कि शादी न रोकने पर वह 18 जून को आत्महत्या कर लेगी.
युवती का दावा है कि उसकी शादी दो जुलाई 2019 को आर्य समाज मंदिर, बरेली में हुई थी लेकिन अब उसका पति दूसरी शादी कर रहा है. पीड़िता ने वायरल वीडियो में कहा था कि वह बरेली मंडल के पुलिस अधिकारियों और बदायूं शाहजहांपुर के अधिकारियों से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर अपनी समस्या बता चुकी है, लेकिन कोई भी अधिकारी शादी नहीं रुकवा रहा है.
युवती ने वीडियो में कहा था कि अगर उसका पति 18 जून को दूसरी शादी करता है तो वह आत्महत्या कर लेगी. वीडियो में पीड़िता ने कहा था कि कटरा क्षेत्र के बीजेपी विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस और सरकार के अलावा अपने कथित पति के ब्लॉक प्रमुख पिता राजकुमार उसकी आत्महत्या के जिम्मेदार होंगे. हालांकि, विधायक से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने ऐसी कोई जानकारी होने को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की.
(आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. अगर आपको सहारे की जरूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं जिसे मदद की दरकार है तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं.)
हेल्पलाइन नंबर:
AASRA: 91-22-27546669 (24 घंटे उपलब्ध)
स्नेहा फाउंडेशन: 91-44-24640050 (24 घंटे उपलब्ध)
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ: 1860-2662-345 और 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)
iCall: (555)123-456 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध: सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
एनजीओ: 18002094353 दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध)
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)