
शेर कर रहा था आराम, पीछे से सियार ने खींची पूंछ और फिर... देखें Viral Video
सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों के वीडियो को खूब पसंद किया जाता है. जंगल के राजा शेर से मजाक करने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता. क्योंकि सभी जानवर जानते हैं कि शेर से मजाक करना मतलब खुद ही शिकार के दावत देना. लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां एक शरारती सियार ने सो रहे शेर की पूंछ खींची (Jackal Bites Lion Tail) और भाग निकला. ये पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर फिर वायरल (Video Viral) हो रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है.
यह भी पढ़ें
Viral Video: पहाड़ की चोटी पर जाकर शख्स ने मारी बैकफ्लिप, सिंगर अदनान सामी बोले- 'महा मूर्खता...'
बच्चों ने ऐसे जुगाड़ से बनाया झूला, वीडियो शेयर कर IAS बोले- 'गांव के आत्मनिर्भर बच्चे...' - देखें Viral Video
पाकिस्तानी नेता का अजीबोगरीब बयान- 'हम सोते हैं, तो वायरस भी सोता है.', लोग बोले- 'कहां से आते हैं ये...' - देखें Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में शेर एक पेड़ के नीचे आराम कर रहा है. पीछे से दबे पांव सियार आता है और उसकी पूंछ खींचकर भाग निकलता है. चमककर शेर उठता है और इधर-उधर देखने लगता है. जब तक शेर नींद से उठ पाता. तब तक जानवर दूर भाग निकलता है. ये मजेदार वीडियो ट्विटर पर खूब पसंद किया जा रहा है.
सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'प्रलोभन को छोड़कर हर चीज का विरोध किया जा सकता है.'
देखें Video:
One can resist everything except temptation pic.twitter.com/UxIa5Q4tXv
— Susanta Nanda (@susantananda3) June 18, 2020
सुशांत ने इस वीडियो को 18 जून की सुबह 8 बजे पोस्ट किया है, जिसके 1 घंटे में ही हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 200 से ज्यादा लाइक्स और 40 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को ये वीडियो काफी मजेदार लग रहा है. यूजर्स ने ट्विटर पर ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Aaj kuch tufani karte hain
— Amardeep Tiwari (@Amardeepb4u) June 18, 2020
Mout ko chhu ke tak se vapas aa gaye,
— Asutosh Rout. (@asutosh7sharp) June 18, 2020
— DEEPAK SHAHI (@DEEPAKSHAHI3) June 18, 2020