
HPBOSE 12th Result 2020 Topper: प्रकाश कुमार ने 99.40 फीसदी नंबरों के साथ टॉप किया है.
HPBOSE Class 12th Result 2020 Declared: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE) ने 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट (Himachal Pradesh Board 12th Result 2020) जारी कर दिया है. इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में कुल 76.07 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. हिमाचल प्रदेश बोर्ड के अधिकारी के मुताबिक, इस साल हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. वहीं, दूसरी ओर पिछले साल के मुकाबले इस साल के रिजल्ट में 14 फीसदी को बढ़ोतरी हुई है. यानी इस साल का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर आया है.
यह भी पढ़ें
HPBOSE 12th Result 2020 Topper: प्रकाश कुमार 99.4 फीसदी नंबरों के साथ बने हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड के टॉपर, जानिए किस स्ट्रीम में किसने किया टॉप?
HPBOSE Class 12th Result 2020 Declared: जारी हुआ 12वीं क्लास का रिजल्ट, 76.07 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास
HPBOSE Class 12th Result 2020 Declared: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने जारी किया 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का Result, ऐसे करें चेक
अधिकारी के मुताबिक, इस साल हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा में 86,633 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें 43,410 लड़के थे और 42,898 लड़कियां थीं. इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 79.75 फीसदी रहा है, जबकि लड़कियों के मुकाबले 72.42 फीसदी लड़के परीक्षा में पास हुए हैं.
बोर्ड के चेयरमैन ने बताया, 83 स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट में 65 लड़कियां हैं, जबकि मेरिट लिस्ट में सिर्फ 18 लड़के ही अपनी जगह बना पाए हैं. मेरिट लिस्ट में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स में से 46 छात्र सरकारी स्कूल के हैं और 37 छात्र प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले हैं.
आर्ट्स में श्रुति कश्यप ने किया टॉप
आर्ट्स स्ट्रीम में सरकारी स्कूल की स्टूडेंट श्रुति कश्यप ने 98.2 फीसदी नंबरों के साथ टॉप किया है. श्रुति को 500 में से 491 नंबर मिले हैं.
कॉमर्स में मेघना गुप्ता बनीं टॉपर
कॉमर्स स्ट्रीम में सरकारी स्कूल की मेघना गुप्ता ने 97.6 फीसदी अंक प्राप्त करके पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई है. मेघना को 500 में से 488 नंबर मिले हैं.
साइंस में प्रकाश कुमार ने मारी बाजी
प्रकाश कुमार ने साइंस स्ट्रीम के साथ हिमाचल प्रदेश 2020 बोर्ड परीक्षा के टॉपर का खिताब अपने नाम कर लिया है. प्रकाश ने 99.4 फीसदी नंबरों के साथ बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है. उन्हें 500 में से 497 नंबर मिले हैं.