केंद्रीय मंत्री बोले- 'बैन हो चाइनीज़ फूड', लोग बोले- 'गोभी मंचूरियन भी न खाएं...' - आए मज़ेदार Reactions

भारत और चीन के बीच विवाद (India-China FaceOff) चल रहा है. इसी बीच अब केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि भारत में बिकने वाले चाइनीज फूड (Chinese Food) को बायकॉट (Boycott Chinese Food) करना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री बोले- 'बैन हो चाइनीज़ फूड', लोग बोले- 'गोभी मंचूरियन भी न खाएं...' - आए मज़ेदार Reactions

केंद्रीय मंत्री Ramdas Athawale बोले- बैन हो चाइनीज़ फूड...' लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

भारत और चीन के बीच विवाद (India-China FaceOff) चल रहा है. पूर्वी लद्दाख में सोमवार रात को भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प और 20 जवानों की कुर्बानी के बाद अब देशभर में चीन में बने सामान का बहिष्कार करने की अपील की जा रही है. इसी बीच अब केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि भारत में बिकने वाले चाइनीज फूड (Chinese Food) को बायकॉट (Boycott Chinese Food) करना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'रेस्तरां या रोड साइड बिक रहे चाइनीज खाने को पूरी तरह से बैन कर देना चाहिए. मैं भारत के लोगों से अपील करता हूं कि वह चाइनीज सामानों के साथ-साथ चाइनिज खाने का भी बहिष्कार करें.' उनके इस रिएक्शन के बाद ट्विटर पर Go Corona Go, Manchurian, Go China Go टैग्स टॉप ट्रेंड कर रहे हैं. 

'गो कोरोना गो' का नारा देने वाले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने इस बार चीन पर हमला बोला है. बता दें, जब भारत में कोरोनावायरस का कहर शुरू हुआ था, तब रामदास अठावले ने ‘गो कोरोना गो' का नारा दिया था. उनका ये नारा खूब चर्चा में आया था. इस पर लोगों ने गाने बनाए और इस शब्द का इस्तेमाल हर जगह होने लगा. अब उन्होंने चीन पर रिएक्शन दिया और 'गो चाइना गो' टॉप ट्रेंड करने लगा. लोगों का सवाल है कि गोभी मंच्यूरियन भारतीय है या चाइनीज. इस पर लोगों ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक और जहां चीन से बदला लेने की मांग है तो दूसरी ओर पड़ोसी देश के साथ कारोबारी रिश्ते खत्म करने की भी आवाज उठ रही है. समाचार एजेंसियों के मुताबिक लोग चीन के झंडे और चीनी सामान जला रहे हैं. साथ ही राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले भी जलाए गए.

दिल्ली में डिफेंस कॉलोनी के लोगों ने चीन के खिलाफ 'जंग' छेड़ दी है. आरडब्ल्यूए ने अपील की है कि चीन में बने सामान का बहिष्कार किया जाए. चीन की आर्थिक तौर पर कमर तोड़ने की अपील की गई है.