कोरोना महामारी के बीच अच्‍छी खबर, इलाज में बेहद उपयोगी दवा Remdesivir इसी माह से मिलने लगेगी: सूत्र

गौरतलब है कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने हाल ही में गंभीर रूप से बीमार कोरोना वायरस रोगियों पर "प्रतिबंधित आपातकालीन उपयोग" के लिए रेमेड्सविर को मंजूरी दी है. देश में ही निर्मित रेमेडिसविर अब अधिक व्यापक रूप से उपलब्ध होगी.

कोरोना महामारी के बीच अच्‍छी खबर, इलाज में बेहद उपयोगी दवा Remdesivir इसी माह से मिलने लगेगी: सूत्र

Remdesivir इसी माह से बाजार में मिलने लगेगी

नई दिल्ली:

Coronavirus Pandemic: COVID-19 के उपचार में काफी असरदार एंटीवायरल दवा रेमेडिसविर (Remdesivir) इस माह के अंत तक बाजार में उपलब्ध होगी. सूत्रों ने NDTV को यह जानकारी दी. गौरतलब है कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने हाल ही में गंभीर रूप से बीमार कोरोना वायरस रोगियों पर "प्रतिबंधित आपातकालीन उपयोग" के लिए रेमेड्सविर को मंजूरी दी है. देश में ही निर्मित रेमेडिसविर अब अधिक व्यापक रूप से उपलब्ध होगी.

Remdesivir को COVID -19 के इलाज के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी मिली है. हालांकि, वायरस के उपचार के रूप में दवा की सुरक्षा और इसके प्रभाव को लेकर अतिरिक्‍त क्‍लीनिकल ट्रायल अभी भी जारी है.केंद्र सरकार ने हाल ही में COVID-19 के मध्यम स्‍तर के मामलों में रेमेडिसविर के उपयोग की इजाजत दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि रेमेडिसविर को केवल Investigational therapy के रूप में शामिल किया गया था, जो कि आपातकालीन उपयोग के उद्देश्य के लिए है, इसके मायने यह है कि इसका उपयोग शर्तों के अधीन है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com