
चंडीगढ़: LAC पर चीन से हुए विवाद में भारत के 20 सैनिकों के शहीद होने के मामले में अब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सवाल खड़े किये हैं। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सवाल उठाये कि जब चीन सैनिकों ने कर्नल को मारा तो भारतीय सैनिकों को गोली क्यों नहीं चलाई। मौजूद दूर अफसर ने गोली चलाने का आदेश क्यों नहीं दिया?
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चीन के खिलाफ जताया रोष
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भारत-चीन विवाद में भारतीय सैनिको की शहादत पर शोक व्यक्त करते हुए चीन के खिलाफ रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आगे वह सीमा पर होते तो भारतीय कर्नल के मारे जाने पर वे अपने सैनिको को शूट के आर्डर देते।
उठाया सवाल- हमारे सैनिकों को शूट का आर्डर क्यों नहीं दिया गया
दरअसल, उन्होंने नाराजगी जताई कि जब हमारे सैनिक मारे जा रहे थे तो वहां मौजूद किसी भारतीय अफसर ने गोली चलाने की इजाजत क्यों नहीं दी। उन्होंने कहा कि उसके वक्त में सैनिकों में गुस्सा होता था। हालाँकि अब आर्मी मजबूत हो चुकी है, हर मोर्चे पर जवाब देने में सक्षम है लेकिन फिर भी साथी सैनिक की जान के बदले चीन की चौकियों को ढेर नहीं कर सके।
Punjab Government has decided to increase the ex-gratia amount for our soldiers killed in action from Rs. 10 lakh to Rs. 50 lakh, along with a job to the Next-of-Kin. This is the least we can do for our brave servicemen who make the supreme sacrifice for our motherland. pic.twitter.com/obrHqeax15
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) June 18, 2020
सरकार को देना चाहिए आदेश- एक जवान के बदले तीन मारो
उन्होंने कहा कि भारत में 20 जवान शहीद हुए। हमारी सेना को एक जवान के बदले तीन चीनी सैनिको को मारना चाहिए। सरकार को सेना को ऐसा आदेश देना चाहिए। उन्होंने कहा कि 60 साल से दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है लेकिन अब चीन को मुंहतोड़ जवाब देने का वक्त है। अगर उनके पास न्यूक्लियर बम है तो हमारे पास भी है।
ये भी पढ़ें- चीन सीमा विवाद पर सर्वदलीय बैठक, इस पार्टी को न्योता नहीं, ये है वजह
चीन ने दिया धोखा:
सीएम अमरिंदर ने कहा कि साल 1962 की जंग के बाद से ही ‘हिंदी चीनी भाई-भाई’ वाले रिश्ते खत्म हो चुके हैं। चीन ने फिर भारत को धोखा दिया। गलवान में घुसपैठ कर उसे अपना बता रहे हैं।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।