
प्रतीकात्मक तस्वीर
दिल्ली के कुछ हिस्सों में गुरुवार को पारा 46 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था. दिल्ली के आयानगर में 46.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया. शहर में नमी का स्तर 38 से 81 प्रतिशत के बीच रहा.
मौसम विभाग ने शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 43 डिग्री और 30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. बुधवार को मौसम विभाग ने कहा था कि इस बार मानसून 27 जून से तीन से चार दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी पहुंच सकता है.
रीजनल फॉरकास्टिंग सेंटर के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि पश्चिम बंगाल और उसके आस-पास बन रहा चक्रवाती संचलन 19 जून या 20 जून तक दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा, "यह 22 जून से 24 जून के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों , पूर्वोत्तर राजस्थान और पूर्वी हरियाणा में मॉनसून को समय से पहले पहुंचाने में मदद करेगा."
इसका मतलब है कि 22-23 जून तक राष्ट्रीय राजधानी में हवाएं चलने लगेंगी. मौसम विभाग ने इस साल उत्तर पश्चिमी भारत के लिए सामान्य बारिश (103 प्रतिशत) की भविष्यवाणी की है.