मीरा राजपूत ने खास अंदाज में MOM को बर्थडे किया विश, कहा- ''सबसे कूल नानी जो अपने 6 पोते-पोतियों को ट्रेक्टर पर... '' देखें Video

मीरा (Mira Kapoor) ने इस वीडियो में अपनी मां के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में मीरा की मां की कुछ पुरानी और कुछ नई तस्वीरें शामिल हैं.

मीरा राजपूत ने खास अंदाज में MOM को बर्थडे किया विश, कहा- ''सबसे कूल नानी जो अपने 6 पोते-पोतियों को ट्रेक्टर पर... '' देखें Video

मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है.

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर शाहीद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने हाल ही में अपनी मम्मी के बर्थडे पर उन्हें विश करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. मीरा ने इस वीडियो में अपनी मां के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में मीरा की मां की कुछ पुरानी और कुछ नई तस्वीरें शामिल हैं. इस वीडियो में मीरा के बेटे और बेटी के साथ भी उनकी कुछ तस्वीरें शामिल हैं. 

वीडियो को शेयर करते हुए मीरा ने लिखा, ''मेरी प्यारी मम्मा आपको आपके 60वें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. आपको विश करने के लिए ये शब्द काफी नहीं हैं. आप मेरी पूरी दुनिया हैं, मेरा सपोर्ट हमारे परिवार की शाइनिंग लाइट. दुनिया की सबसे अच्छी मां, पत्नी और कूलेस्ट नानी, जो 6 पोत-पोतियों को ट्रेक्टर में घुमा सकती हैं और बहुत ही अच्छी सास और बहुत अच्छी इंसान, मां आप मेरी इंस्पिरेशन हैं. हम आपके सेल्फलेस प्यार और ग्रेस को कभी मैच नहीं कर सकते. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं मां.''

मीरा के फैन्स को उनकी मम्मी के ये तस्वीरें बहुत पसंद आ रही हैं और वो इन्हें एलिगेंट और खूबसूरत कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''वह बहुत सुंदर हैं''. वहीं एक अन्य ने लिखा, ''माशाअल्ला वह कितनी खूबसूरत हैं''.  

आपको बता दें मीरा अपने पति और बच्चों मिशा और जैन के साथ सेल्फ आइसोलेशन में हैं. वह अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट्स फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com