
अदिति भाटिया (Aditi Bhaita) ने शेयर किया सुशांत सिंह राजपूूत (Sushant Singh Rajput) का पुराना वीडियो
खास बातें
- अदिति भाटिया ने शेयर किया सुशांत सिंह राजपूत का पुराना वीडियो
- एक्ट्रेस ने कहा कि पहले इंसान बनिए, उसके बाद सोशल मीडिया यूजर
- अदिति भाटिया का वीडियो हुआ वायरल
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. एक्टर बीते 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे. उनके निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों की पोस्ट की बाढ़ आ गई. पहले इस बात को लेकर जहां सैफ अली खान ने आपत्ति जाहिर की थी तो वहीं हाल ही में टेलीविजन एक्ट्रेस अदिति भाटिया (Aditi Bhatia) ने भी इस बात को लेकर एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही उन्होंने अपने वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत का एक पुराना क्लिप भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि मेरे केवल दो ही दोस्त हैं. अदिति भाटिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
यह भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने 5 साल के बेटे से कहा 'मामू अब नहीं रहे', मिला हैरान कर देने वाला जवाब
सुशांत सिंह राजपूत के फैन ने बिहार में की आत्महत्या, एक्टर के असामयिक निधन से लगा था फैन को झटका
सुशांत सिंह राजपूत के बाद एकता कपूर के घर पहुंची अंकिता लोखंडे, एक्ट्रेस के चेहरे पर छाई थी मायूसी- देखें Video
अदिति भाटिया (Aditi Bhatia) द्वारा साझा किये गए सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के इस वीडियो में एक्टर ने कहा, "मैं हमेशा अपने काम की बात करता हूं, क्योंकि इसके अलावा मैं बहुत बोरिंग हूं. ईमानदारी से बताऊं तो मेरे केवल दो ही दोस्त हैं. मैं दोस्त नहीं बना सकता, ऐसा नहीं है कि मुझे लोग पसंद नहीं हैं. लेकिन कहीं न कहीं लोग मेरी बातों में रूचि नहीं रखते. पहली बार तो ऐसा लगेगा कि वह मुझे पसंद कर रहे हैं, लेकिन बाद में वह मेरी कॉल उठाना भी बंद कर देते हैं. मुझे पता है कि हर समय उत्साहित रहने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है."
वहीं, अदिति भाटिया (Aditi Bhatia) ने अपने वीडियो में कहा, "सुशांत (Sushant Singh Rajput) के साथ जो कुछ भी हुआ मैं उसके बारे में सोचना बंद नहीं कर पा रही हूं. अब हर कोई उनके बारे में पोस्ट कर रहा है. यह दुनिया बहुत ही झूठी है, वह स्थिति को महसूस नहीं करते, बस पोस्ट शेयर कर देते हैं. कम से कम पहले नुकसान को महसूस तो करो. जब कोई अच्छा काम करता है तो वह लोगों को प्रभावित करने के लिए नहीं करता, बल्कि यह साबित करना चाहता है कि हां वह अच्छा इंसान है. क्या यह सोशल मीडिया है? यह नई दुनिया है जहां हम रह रहे हैं?" अपने वीडियो में एक्ट्रेस ने कहा कि पहले इंसान बनो उसके बाद सोशल मीडिया यूजर.