
सीएम शिवराज सिंह चौहान, पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और नरेंद्र सिंह तोमर के साथ बीजेपी के नेता व बसपा विधायक राम बाई.
मध्यप्रदेश में 19 जून को होने वाले तीन राज्यसभा सीटों के चुनाव को लेकर बीजेपी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और पार्टी महासचिव बैजयंत जय पांडा बुधवार को भोपाल पहुंच गए. वहीं, कांग्रेस के महासचिव और प्रदेश के नए प्रभारी मुकुल वासनिक भी मध्यप्रदेश पहुंच गए हैं. वासनिक ने कांग्रेस के विधायकों के साथ बुधवार को बैठक की.
यह भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 134 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 11,000 के पार
एमपी: सतना में नकली नोट छापने वाला गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे, ATM मशीन में नोट डालने वाला कर्मचारी भी शामिल
गोवा में 10 कांग्रेसी विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा स्पीकर को भेजा नोटिस
दूसरी तरफ राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ आज सपा, बसपा और निर्दलीय विधायक बीजेपी कार्यालय में पहुंचे. बीएसपी विधायक रामबाई, संजीव सिंह कुशवाह, सपा विधायक राजेश शुक्ला निर्दलीय विधायक विक्रम सिंह राणा और सुरेंद्र सिंह शेरा बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. माना जा रहा है कि यह चारों विधायक बीजेपी प्रत्याशियों को समर्थन देंगे.
बीजेपी को अपने दोनों उम्मीदवारों की जीत के लिए 104 वोट चाहिए. फिलहाल उसके पास 107 वोट हैं. एक सीट पर जीत हासिल करने के लिए 52 वोटों की जरूरत है. इस हिसाब से कांग्रेस को तीसरी सीट मिलने की पूरी संभावना है. दिग्विजय सिंह कांग्रेस से पहली वरीयता और फूल सिंह बरैया दूसरे उम्मीदवार हैं.
बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रो सुमेर सिंह सोलंकी को अपना उम्मीदवार बनाया है.