अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर CBSE करेगा इन प्रतियोगिताओं का आयोजन, स्टूडेंट्स ऐसे ले सकते हैं भाग

इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सीबीएसई (CBSE) बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित करेगा.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर CBSE करेगा इन प्रतियोगिताओं का आयोजन, स्टूडेंट्स ऐसे ले सकते हैं भाग

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर CBSE करेगा क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन.

नई दिल्ली:

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2020) अलग तरीके से मनाएगा. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है. इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सीबीएसई (CBSE) बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित करेगा. पहला कार्यक्रम योग पर एक ऑनलाइन क्विज होगा, जिसे NCERT द्वारा आयोजित किया जा रहा है. योग पर ऑनलाइन नेशनल क्विज कॉम्पिटिशन इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम 'Yoga for Health and Harmony' पर आयोजित किया जाएगा.

यह क्विज कॉम्पिटिशन एक महीने के लिए आयोजित किया जाएगा, जो 21 जून को शुरू होगा और 20 जुलाई तक चलेगा. ऑनलाइन क्विज़ छात्रों को अपनी सुविधानुसार जवाब देने की सुविधा प्रदान करेगा, लेकिन छात्रों को एक निश्चित समय के अंदर ही जवाब देना होगा. यह क्विज कॉम्पिटिशन NCERT द्वारा योग के लिए तैयार किए गए उच्च प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं के सिलेबस पर बेस्ड होगा.

वीडियो ब्लॉगिंग की होगी दूसरी प्रतियोगिता

दूसरा कार्यक्रम एक वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता होगी. वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता आयुष मंत्रालय द्वारा 'मेरा जीवन मेरा योग' थीम पर आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए उम्मीदवार 21 जून तक आवेदन कर सकते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता के लिए छात्र MyLifeMyYoga2020 प्रतियोगिता पेज, MyGov प्रतियोगिता पेज या फेसबुक, इंस्टाग्राम या आयुष मंत्रालय के ट्विटर हैंडल पर अपनी एंट्री करा सकते हैं.

इन दो प्रतियोगिताओं के अलावा सीबीएसई ने अपने सभी संबंधित स्कूलों से कहा है कि वे ऑनलाइन योग कक्षाओं से योग कर रहे बच्चों की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करें और प्ले स्टोर पर उपलब्ध एफिलिएटेड स्कूल गतिविधि रिपोर्ट (ASAR) ऐप पर भी उपलब्ध कराएं.