
शख्स ने उबले अंडे को चाय में डुबोकर खाया तो गुस्सा गए लोग
भारत में लोगों को चाय खूब पसंद आती है. दिन की शुरुआत ही चाय से की जाती है. चाय के साथ कुछ लोग बिस्किट खाते हैं या तो टोस्ट खाते हैं. लेकिन क्या आपने किसी को उबले हुए अंडे को चाय में डुबोकर खाते हुए देखा है. फेसबुक पर ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है. जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
यह भी पढ़ें
High Protein Diet: प्रोटीन से भरपूर स्वादिष्ट नाश्ता रेसिपी, जो अंडे का बढ़ाएगी स्वाद (Recipe Inside)
Protein Shake For Breakfast: क्या ब्रेकफास्ट में प्रोटीन शेक पीना सही है? जानें घर ड्राईफ्रूट से कैसे बनाएं प्रोटीन शेक
वजन घटाने, ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने, Acidity और सर्दी-खांसी, अलग-अलग परेशानी में क्या खाने से मिलेगी राहत? जानें यहां
फेसबुक पर एक ग्रुप पेज पर दो तस्वीरें पोस्ट की गईं, जहां एक शख्स ने उबला हुआ अंडा लिया और चाय में डुबोकर खाया. फोटो देखकर लोगों का मन खराब हो गया और खाने करने वाले पर गुस्सा निकाल दिया. फेसबुक पर फोटो पोस्ट करते हुए फेसबुक यूजर धवन्या शाह ने लिखा, 'क्यों, क्यों और क्यों...'
फोटो इतनी वायरल हुई कि 2 हजार लोगों ने इस पर रिएक्शन दिए. ज्यादातर लोगों ने इस तस्वीर की खूब आलोचना की. वहीं कुछ लोगों को ये फोटो काफी फनी लगी.
एक यूजर ने लिखा, ''ये पाप है, इस तरह कोई कैसे नाश्ता कर सकता है.'' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'मानवता पर अपमान है यह.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'वैसे सही एक्सपेरीमेंट है.' वहीं चौथे यूजर ने लिखा, 'मुझे देखकर ही अजीब लग रहा है. अब मैं अंडे कैसे खा पाउंगी.'