
प्रतीकात्मक तस्वीर
Coronavirus Cases in India Updates: दुनिया के तमाम देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 3,43,091 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 9,900 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,667 नए मामले सामने आए हैं और 380 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 1,80,013 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 52.46 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
191 new #COVID19 positive cases reported in Assam today between 11 am to 11 pm. Total cases stand at 4510 including 2411 recovered, 2088 active cases and 8 deaths: State Health Minister Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/qyhd6aUtZR
- ANI (@ANI) June 16, 2020