
शादी का झांसा देकर एक युवक ने चार साल तक युवती के साथ दुष्कर्म किया.
खास बातें
- शादी का झांसा देकर एक युवक ने चार साल तक युवती के साथ दुष्कर्म किया
- युवती के घर वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी.
- आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है
शादी का झांसा देकर एक युवक ने चार साल तक युवती के साथ दुष्कर्म किया और जब युवती की शादी कहीं और तय हो गई तो युवक ने सोशल मीडिया में उसके आपत्तिजनक वीडियो वायरस करने की धमकी दी. मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 66 में रहने वाली युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि गौरव पुत्र भागवत शादी का झांसा देकर उसके साथ वर्ष 2016 से दुष्कर्म कर रहा है.
उन्होंने बताया कि गौरव ने जब शादी से इंकार कर दिया तो, युवती के घर वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. इस बात से बौखलाए गौरव ने सोशल मीडिया पर उसके खिलाफ अश्लील टिप्पणी करनी शुरू कर दी, तथा उसके आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है.
उन्होंने बताया कि आरोपी युवती के होने वाले पति को फोन व मैसेज करके शादी तोड़ने के लिए कह रहा है. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)