
Coronavirus India Live Updates: भारत में बढ़ रही है COVID-19 के संक्रमितों की संख्या
Coronavirus Cases in India Updates: दुनिया के तमाम देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 3,43,091 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 9,900 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,667 नए मामले सामने आए हैं और 380 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 1,80,013 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 52.46 प्रतिशत पर पहुंच गया है. देश के सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए. देशभर में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन से बाहर निकलने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल राज्यों के मुख्यमंत्रियों तथा केंद्रशासित क्षेत्रों के प्रशासकों के साथ इस महामारी पर लगाम लगाने के प्रयासों को लेकर चर्चा करेंगे.
#COVID19 pandemic poses an unprecedented global health threat to all of us. It is only through partnership and cooperation that we will be best able to ensure a healthy future for our people: US Ambassador to India, Kenneth Juster https://t.co/xCq8pRhAr0pic.twitter.com/fGP9Q6eTpN
- ANI (@ANI) June 16, 2020
108 new COVID19 cases reported in the state in the last 24 hours; the total number of positive cases in the state is now 4163: Odisha Health Department
- ANI (@ANI) June 16, 2020
115 #COVID19 positive cases and 1 death reported in Rajasthan today, 9 recovered and 5 discharged. The total number of positive cases in the state now stands at 13,096, including 302 deaths, 9794 recovered and 9567 discharged: State Health Department pic.twitter.com/xnfUmebKgm
- ANI (@ANI) June 16, 2020
उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना वायरस के 26 और मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,845 हो गयी. अब तक, राज्य में कोरोना वायरस के कारण 24 लोगों की मौत हुई है.
झारखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने सोमवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 51.33 प्रतिशत है और कोरोना वायरस तथा मानसून संबंधी रोगों को लेकर संक्रमण की स्थिति जानने के लिए कि 18 जून से ग्रामीण और शहरी स्तर पर पूरे राज्य में स्वास्थ्य सर्वेक्षण प्रारंभ किया जायेगा.