Coronavirus India Updates: राजस्थान में कोरोना के 115 नए मामले, COVID-19 संक्रमितों की संख्या 13,000 के पार

COVID-19 India Cases: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 3,32,424 हो गई है.

Coronavirus India Updates: राजस्थान में कोरोना के 115 नए मामले, COVID-19 संक्रमितों की संख्या 13,000 के पार

Coronavirus India Live Updates: भारत में बढ़ रही है COVID-19 के संक्रमितों की संख्या

Coronavirus Cases in India Updates: दुनिया के तमाम देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 3,43,091 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 9,900 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,667 नए मामले सामने आए हैं और 380 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 1,80,013 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 52.46 प्रतिशत पर पहुंच गया है. देश के सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए. देशभर में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन से बाहर निकलने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल राज्यों के मुख्यमंत्रियों तथा केंद्रशासित क्षेत्रों के प्रशासकों के साथ इस महामारी पर लगाम लगाने के प्रयासों को लेकर चर्चा करेंगे. 

Jun 16, 2020 12:23 (IST)
भारत में अमेरिकी राजदूत केन जेस्टर ने भारत को 100 वेंटिलेटर की पहली खेप सौंपी. उन्होंने कहा कि COVID-19 महामारी हम सभी के लिए एक अभूतपूर्व वैश्विक स्वास्थ्य खतरा है. 

Jun 16, 2020 11:50 (IST)
ओडिशा में 24 घंटे में कोरोना के 108 नए मामले
ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 108 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4000 के पार पहुंच गया है


Jun 16, 2020 11:13 (IST)
राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा  13,096 पहुंचा
राजस्थान में आज कोरोना के 115 मामले दर्ज किए गए हैं और एक शख्स की मौत हो गई. इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा  13,096 हो गया है, जिसमें से 302 लोगों की अब तक मौत हो गई जबकि 9794 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. 

Jun 16, 2020 09:57 (IST)
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का होगा कोरोना टेस्ट
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को तेज बुखार आने की जानकारी मिली है. कल रात से उन्हें सांस लेने में भी थोड़ी दिक्कत थी. जिसके बाद सत्येंद्र जैन को राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का आज कोरोना टेस्ट होगा. उनका ऑक्सीजन लेवल अचानक गिरा था.
Jun 16, 2020 09:48 (IST)
1,80,013 मरीज़ अब तक हुए ठीक
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 3,43,091 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 9,900 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,667 नए मामले सामने आए हैं और 380 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 1,80,013 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 52.46 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
Jun 16, 2020 09:47 (IST)
सत्येंद्र जैन को तेज बुखार
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को तेज बुखार, सांस लेने में भी थोड़ी परेशानी के बाद राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. 
Jun 16, 2020 09:09 (IST)
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता ने पृथक-वास में रहने का किया फैसला
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कोविड-19 के मरीज के सम्पर्क में आने के संदेह के बाद खुद को घर में पृथक कर लिया है. 

Jun 16, 2020 07:50 (IST)
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की आज होने वाली अहम बैठक रद्द
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की आज सुबह 11 बजे होने वाली बेहद अहम बैठक रद्द कर दी गई है.

Jun 16, 2020 07:48 (IST)
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1,845 हुई
उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना वायरस के 26 और मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,845 हो गयी. अब तक, राज्य में कोरोना वायरस के कारण 24 लोगों की मौत हुई है. 
Jun 16, 2020 07:48 (IST)
कोरोना वायरस: झारखंड में स्वस्थ होने की दर 51.33 प्रतिशत
झारखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने सोमवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 51.33 प्रतिशत है और कोरोना वायरस तथा मानसून संबंधी रोगों को लेकर संक्रमण की स्थिति जानने के लिए कि 18 जून से ग्रामीण और शहरी स्तर पर पूरे राज्य में स्वास्थ्य सर्वेक्षण प्रारंभ किया जायेगा. 
Jun 16, 2020 07:48 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 44 नए मामले सामने आए
छत्तीसगढ़ में सोमवार को 44 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1715 हो गई. 

Jun 16, 2020 07:48 (IST)
बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 38 की मौत
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 38 लोगों की मौत हो जाने के बीच सोमवार को इस वायरस से संक्रमितों की संख्या बढकर 6662 हो गयी. 

Jun 16, 2020 07:47 (IST)
मेरठ में कोरोना के 40 नए मरीज मिले, एक की मौत
मेरठ के लिए सोमवार का दिन भयावह रहा और जनपद में कोरोना वायरस के अब तक के सबसे अधिक 40 नए मामले सामने आए। वहीं एक मरीज की मौत भी हो गयी.