
डांस कर रहे लोगों को देख 'ताऊ' को भी आया जोश, ऐसे दिखाया देसी टैलेंट... देखें Video
सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी. ढोल बजा रहे एक अंकल अचानक डांस करने लगे. टिकटॉक (TikTok) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. ट्विटर पर भी इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है. आईपीएस ऑफिसर अरुण बोथरा ने भी शेयर किया है. अंकल ठुमके लगाने लगे तो पास बैठे उनके साथ बजा रहे शख्स ने पीछे से मारा और ढोल बजाने को कहने लगे.
यह भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंचीं अंकिता लोखंडे, एक्ट्रेस का रो-रोकर हुआ बुरा हाल- देखें Photo और Video
पाकिस्तान में Live TV पर एंकर न्यूज़ पढ़ने की बजाय बेचने लगे जूस, भारतीय बोले- 'बस, यही करो' - देखें Video
गेंदबाज ने मारी ऐसी यॉर्कर, टूट गए स्टम्प्स, देखता रह गया बल्लेबाज... देखें TikTok Viral Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि अंकल ढोल बजा रहे हैं और उनके आस-पास लोग डांस कर रहे हैं. अंकल को अचानक जोश आया और ठुमके लगाने लगे. उनके साथ एक और शख्स बैठा था जो उन्हीं के साथ था. उनको डांस करते देख पास में बैठे गुस्सा गए और उनको मारने लगे. जिसके बाद वो फिर ढोल बजाने लगे. इस वीडियो को राजस्थान में फिल्माया गया है.
देखें Video:
Work v/s Life pic.twitter.com/ghmu1gnlva
— Arun Bothra (@arunbothra) June 15, 2020
अरुण बोथरा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'वर्क V/s लाइफ.' टिकटॉक पर इस वीडियो के अब तक 1 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. ट्विटर पर इस वीडियो के अब तक 29 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं.
ट्विटर पर इस वीडियो को खूब पसंद किए जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'सुपर दादा.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'दादा ने ऐसा डांस किया, ऐसा शायद ही वहां किसी ने किया होगा.'