
पानी पीने गए गौतम की चोरी का आरोप लगाते हुए पीट-पीटकर हत्या कर दी गई
देश की राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में एक दरगाह के केयरटेकर ने मंगलवार दोपहर मोबाइल चोरी के शक में एक युवक की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह युवक गौतम दरगाह में पानी पीने के लिए गया था.वारदात की जानकारी मिलते ही हजरत निजामुद्दीन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. जांच के बाद पुलिस ने 41 साल के आरोपी मेहताब को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल लोहे की रॉड बरामद कर ली गयी है.

दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि मृतक गौतम अपने परिवार के साथ गौतमपुरी में रहता था और मंगलवार को वह अपने निजी काम के लिए निजामुद्दीन इलाके में गया था. वहां प्यास लगने पर वह एक दरगाह में पानी पीने के लिए चला गया, दरगाह का केयर टेकर महताब दरगाह के पास ही बैटरी चार्ज की दुकान चलाता है, उसका मोबाइल चोरी हो गया. इस बीच गौतम पानी पीकर दरगाह से बाहर निकला तो मेहताब ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए गौतम को पकड़ लिया और उसे एक ई- रिक्शा से बांधकर लोहे और प्लास्टिक की रॉड से गौतम की पिटाई शुरू कर दी और तब तक उसे मारता रहा, जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया. इसके बाद वो फरार हो गया,पुलिस ने आरोपी को 1 घंटे के अंदर सराय काले खां इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com