जम्मू-कश्मीर में एक दिन में दूसरा भूकंप, पिछले तीन दिनों में चार बार महसूस हुए झटके

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को एक ही दिन में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को 2 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके दर्ज किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 दर्ज की गई है.

जम्मू-कश्मीर में एक दिन में दूसरा भूकंप, पिछले तीन दिनों में चार बार महसूस हुए झटके

जम्मू-कश्मीर में एक ही दिन में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

खास बातें

  • मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में दो बार झटके
  • दोपहर दो बजकर 10 मिनट पर आया भूकंप
  • रिक्टर स्केल पर 3.9 रही तीव्रता
भद्रवाह:

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को एक ही दिन में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को 2 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके दर्ज किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 दर्ज की गई है. इसका केंद्र भद्रवाह में था. इसके पहले आज ही सुबह में भी राज्य में भूंकप के झटके महसूस किए गए थे.

यहां सुबह मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इससे फिलहाल किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है. अधिकारियों के अनुसार भूकंप सुबह सात बजे आया और इसका केंद्र तजिकिस्तान था. श्रीनगर, किश्तवाड़ और डोडा जिलों सहित कश्मीर घाटी के अधिकतर हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए. इसके अलावा जम्मू में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

केंद्रशासित राज्य में पिछले तीन दिनों में ये चौथी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अप्रैल महीने से ही देशभर में कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. खासकर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में. अभी पिछले रविवार की शाम को ही गुजरात के राजकोट में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 5.5 मापी गई थी. वहीं पिछले बुधवार को अंडमान-निकोबार के दिगलीपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. यहां झटकों की तीव्रता 4.3 दर्ज की गई थी.

वीडियो: गुजरात के राजकोट में महसूस किए गए भूकंप के झटके