
UP Board Result 2020: यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 27 जून को जारी करेगा.
UP Board 10th, 12th Result 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 27 जून को जारी होने की संभावना है. यूपी बोर्ड के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 27 जून को जारी किया जा सकता है. यूपी बोर्ड ने अपने तय शेड्यूल के मुताबिक ही बोर्ड की परीक्षाएं ल़ॉकडाउन से पहले ही 6 मार्च तक पूरी कर ली थी. हालांकि, कोरोनावायरस महामारी के चलते परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाएं जांचने में देरी हो गई, जिसके चलते इस बार रिजल्ट जारी होने में भी देरी हो गई है. यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in से अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें
UP Board Class 10th, 12th Result 2020: यूपी बोर्ड इस तरह तैयार कर रहा है बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम, जानिए Result से जुड़ी अहम जानकारी
UP Board Result 2020: आज यूपी बोर्ड 12वीं क्लास का आखिरी प्रैक्टिकल एग्जाम, जानिए कब जारी होगा रिजल्ट
UP Board Result: बीते साल लड़कियों ने मारी थी बाजी, 10वीं में गौतम रघुवंशी और 12वीं में तनु तोमर ने किया था टॉप
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, "इस साल 10वीं की परीक्षा में 30.24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया था और 12वीं की परीक्षा में करीब 25.86 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 56.11 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था."
रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट्स पर इस तरह कर सकेंगे चेक
-यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर लॉग इन करना होगा.
- इसके बाद 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिए दिए गए अलग-अलग लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर और सेंटर का कोड डालकर सबमिट करना होगा.
- यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आपकी वेबसाइट पर खुल जाएगा.
- रिजल्ट खुलने के बाद स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट ले सकेंगे.
ऐसा था पिछले साल का रिजल्ट
पिछले साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का रिजल्ट 27 अप्रैल को जारी किया गया था. 10वीं की परीक्षा में 80.07 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 70.06 स्टूडेंट्स को सफलता मिली थी.
कौन था पिछली बार 10वीं का टॉपर
हाईस्कूल में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने टॉप किया था. उन्हें 97.17 अंक मिले थे. हाई स्कूल की परीक्षा टॉप करने वाले गौतम रधुवंशी कानपुर के ओम्कारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के थे.
कौन था 12वीं का टॉपर
वहीं इंटर में बागपत की तनु तोमर ने टॉप किया था. तनु तोमर श्री राम इंटर कॉलेज बड़ौत बागपत की थीं.