
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोनावायरस के प्रबंधन को लेकर एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए COVID-19 मृत्यु दर के मामले में बीजेपी शासित गुजरात और कांग्रेस एवं सहयोगी दलों द्वारा शासित राज्यों- महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, पुडुचेरी, झारखंड और छत्तीसगढ़- की तुलना की है. गुजरात में कोरोना से मृत्यु दर 6.25 प्रतिशत है. राहुल गांधी ने कहा कि इससे गुजरात मॉडल का सच उजागर हो गया है.
यह भी पढ़ें
अज्ञानता से भी खतरनाक होता है घमंड - राहुल गांधी ने COVID और अर्थव्यवस्था को लेकर आइंस्टाइन के हवाले से मोदी सरकार पर साधा निशाना
Gujarat Board 12th Arts, Commerce Result 2020: गुजरात बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 76.29 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास, 269 स्कूलों का Result 100 प्रतिशत
Gujarat Board Class 12th Arts, Commerce Result 2020: गुजरात बोर्ड ने 12वीं क्लास का आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट किया जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा- "COVID-19 मृत्यु दर: गुजरात : 6.25 प्रतिशत, महाराष्ट्र : 3.73 प्रतिशत, राजस्थान : 2.32 प्रतिशत, पंजाब : 2.17 प्रतिशत, पुडुचेरी : 1.98 प्रतिशत, झारखंड : 0.5 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ : 0.35 प्रतिशत. गुजरात मॉडल उजागर."
गुजरात कोरोनावायरस से चौथा सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. हालांकि COVID-19 मरीजों की मृत्यु दर के हिसाब गुजरात शीर्ष पर है. गुजरात में मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत (2.86 प्रतिशत) के दोगुने से भी अधिक है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात में कोरोना के 24,104 मामले हैं जबकि मृतकों की संख्या 1,500 के पार चली गई है. पिछले कुछ महीने से गुजरात में औसतन 400 नए केस आ रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 3,43,091 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 9,900 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,667 नए मामले सामने आए हैं और 380 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 1,80,013 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 52.46 प्रतिशत पर पहुंच गया है.