दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की मंगलवार को होने वाली अहम बैठक रद्द

13 जून को तय हुआ था कि 16 जून सुबह 11:00 बजे DDMA की बैठक होगी.

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की मंगलवार को होने वाली अहम बैठक रद्द

बैठक में अथॉरिटी के अध्यक्ष उपराज्यपाल अनिल बैजल, उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत अन्य मंत्री और आला अधिकारियों को मौजूद रहना था. (file pic)

मुंबई:

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की मंगलवार सुबह 11 बजे होने वाली बेहद अहम बैठक रद्द कर दी गई है. इस समय दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी दिल्ली के अंदर फैसला लेने वाली सबसे बड़ी अथॉरिटी है. 13 जून को तय हुआ था कि 16 जून सुबह 11:00 बजे DDMA की बैठक होगी. बैठक में अथॉरिटी के अध्यक्ष उपराज्यपाल अनिल बैजल, उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत अन्य मंत्री और आला अधिकारियों को मौजूद रहना था. अटकलें लग रही हैं कि जिस तरह से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की कमान अपने हाथ में ले ली है, उसके बाद DDMA की बैठक का कोई ख़ास मतलब नहीं रह गया था. इसलिए बैठक रद्द कर दी गई.

क्या था बैठक का एजेंडा...

1. मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की तैयारी और भविष्य के लिए समयबद्ध प्लान
2. मुंबई के वर्ली में जिस तरह का मेकशिफ्ट अस्पताल बनाया गया है उसी तरह के मेक शिफ़्ट अस्पताल दिल्ली में बनाने को लेकर चर्चा जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटीलेटर, आईसीयू और मेडिकल स्टाफ़ पर चर्चा
3. खाली पड़े फ्लैट्स को मेक शिफ्ट कोरोना अस्पताल बनाने की संभावना तलाशना
4. RWA को ट्रेनिंग, ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर देकर सशक्त बनाना. इसके आगे कम्युनिटी सेंटर में बेड लगाकर और सिविल डिफेंस स्टाफ तैनात करके मजबूती देना (इस पर ग्रेटर कैलाश पार्ट 1 की आरडब्ल्यूए का प्रेजेंटेशन)
5. अस्थाई श्मशान बनाना और मेकशिफ्ट मुर्दाघर अस्पताल कैंपस में बनाना (कंटेनर में एयर कंडीशनर के साथ चारपाई का इंतजाम)
6. प्राइवेट अस्पताल बहुत ज्यादा पैसा मरीजों से वसूल रहे हैं और एडवांस मांग रहे हैं. प्राइवेट अस्पताल में इलाज का अधिकतम रेट तय करने पर चर्चा.
7. प्राइवेट एंबुलेंस भी बहुत ज्यादा चार्ज कर रही हैं इसलिए उनका भी अधिकतम रेट तय करना
8. प्राइवेट लैब में कोरोना टेस्ट के रेट कम करना जिससे आम जनता इसका खर्च वहन कर सके

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अमित शाह ने किया अस्पताल का दौरा, मुख्य सचिव को दिए कई निर्देश