Live: लॉकडाउन या अनलॉक, पीएम मोदी के फैसले का इंतज़ार, हो सकता है बड़ा एलान

कोरोना संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों तक राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक करेंगे। जिसकी शुरुआत आज से हो रही है। आज पीएम उन राज्यों के सीएम के साथ बातचीत करेंगे, जहां कोरोना से सरकार ने जंग काफी हद तक जीत ली है।

नई दिल्ली : भारत में कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों तक राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक करेंगे। जिसकी शुरुआत आज से हो रही है। आज पीएम उन राज्यों के सीएम के साथ बातचीत करेंगे, जहां कोरोना से सरकार ने जंग काफी हद तक जीत ली है, मामले कम आ रहे हैं और संक्रमितों की ठीक होने की स्थिति भी बढ़ी है।

Unlock 1-भारत में कोरोना वायरस

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल केस 3,32,424 हो गए हैं। इसमें से 1,69,798 मरीज अबतक ठीक हो चुके हैं। वहीं 1,53,106 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। कोरोना की वजह से 9,520 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Live Updates:

पीएम मोदी की इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे। कहा जा रहा है कि इस बैठक के दौरान लॉकडाउन में छूट के बाद राज्यों के हालात का जायजा लिया जाएगा। पीएम मोदी आज दोपहर में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों और प्रशासकों से बातचीत करेंगे।

ये भी पढ़ेंः अभी-अभी भूकंप से थर्रायी धरती: जोरदार झटकों से कांपे लोग, डरकर घर से भागे


दो लाख कोरोना टेस्ट होंगे रोजाना

देश में कोविड 19 की जांच करने वाली लैबों की संख्या 901 है। देश की 534 लैब में आरटी-पीसीआर, 296 में ट्रूनेट और 71 लैब में सीबी नैट तकनीक से कोविड सैंपल की जांच हो रही है। 901 में से 653 लैब सरकारी हैं। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।


असम में 151 नए मामले

असम में कोरोना के 151 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब कुल मामलों की संख्या 4,309 हो गई है। इनमें से 2,205 लोग ठीक हुए हैं, 2,093 सक्रिय मामले हैं और आठ लोगों की मोत हुई है


शामली में कोरोना से पहली मौत, इलाके में हड़कंप

शामली में कोराना से संक्रमित महिला की मौत का मामला सामने आया है। संक्रमित महिला ने इलाज़ के दौरान मेरठ के अस्पताल में दम तोड़ दिया। महिला की मौत की सूचना से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आनन फानन में रात में ही महिला के घर पहुँच गए और बाकी घरवालो और मोहल्ले वालो को होम क्वॉरेंटाइन रहने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी शामली ने महिला की मौत की पुष्टि की है। शामली में कोरोना से मौत होने का यह पहला मामला है।

पंकज प्रजापति

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।