Coronavirus India Updates: कोरोना की जद में भारत, 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले और 311 की मौत

COVID-19 India Cases: स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 3,20,922 हो गई है.

Coronavirus India Updates: कोरोना की जद में भारत, 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले और 311 की मौत

Coronavirus News India Updates: देश में कोरोना के मामले नहीं थम रहे हैं. (फाइल फोटो)

Coronavirus Cases in India Updates: दुनियाभर के तमाम देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस (COVID-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 3,20,922 हो गई है. रविवार की सुबह समाप्त हुए 24 घंटों में कोरोना के 11,929 नए मामले सामने आए और 311 लोगों की मौत हुई. देश में अब तक 9,195 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1,62,379 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी के साथ यह दर 50.59 प्रतिशत पर पहुंच गई है. देश के सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए. भारत के अलावा दुनिया के अनेक देशों में कोरोनावायरस अपना कहर बरसा रहा है. विश्व के 180 से ज्यादा देशों में कोरोना फैल चुका है और इससे अब तक 4.25 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. दुनियाभर में 77 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. यह आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक बैठक में कोरोनावायरस संक्रमण के हालात की समीक्षा की. पीएम मोदी ने शहर व जिला स्तर पर अस्पतालों और आइसोलेशन केंद्रों में बेड की उपलब्धता को लेकर, जिनकी भविष्य में जरूरत होगी, अध‍िकार प्राप्त समूह की सिफारिशों का संज्ञान लिया और स्वास्थ्य मंत्रालय के अध‍िकारियों को इस संदर्भ में राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की सलाह से आपात योजना बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने मानसून के मौसम की शुरुआत के मद्देनजर मंत्रालय को उपयुक्त तैयारी सुनिश्चित करने की भी सलाह दी.

Coronavirus LIVE Updates in Hindi:

Jun 14, 2020 09:51 (IST)
Coronavirus India: 56,58,614 सैंपल की जांच हो चुकी है

ICMR द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 56,58,614 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 1,51,432 लोगों का कोविड-19 टेस्ट हुआ है, जिनमें से 11,929 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इस तरह पॉजिटिव केसों की दर 7.87 फीसदी पर पहुंच गई है.
Jun 14, 2020 09:50 (IST)
Coronavirus India: भारत में रिकॉर्ड तोड़ते कोरोना केस

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 3,20,922 हो गई है. रविवार की सुबह समाप्त हुए 24 घंटों में कोरोना के 11,929 नए मामले सामने आए और 311 लोगों की मौत हुई. देश में अब तक 9,195 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1,62,379 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी के साथ यह दर 50.59 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
Jun 14, 2020 09:31 (IST)
कोरोना वायरस : बीते 24 घंटों का फिर टूटा रिकॉर्ड, 11929 नए मामले आए सामने, 311 की मौत

Jun 14, 2020 07:48 (IST)
सीआरपीएफ के 30 जवान हुए कोरोना संक्रमित
कश्मीर के अनंतनाग में तैनात है 30 जवान हुए कोरोना पॉजिटिव, अब तक 160 मिल चुके हैं कोरोना पॉजिटिव


Jun 14, 2020 07:35 (IST)
कोलकाता में यातायात पुलिसकर्मी की कोविड-19 से मौत
यातायात पुलिस में तैनात एक कांस्टेबल की शनिवार को यहां के एक सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने कहा कि कोलकाता पुलिस विभाग में कोरोना वायरस के कारण यह दूसरी मौत का मामला सामने आया है.
Jun 14, 2020 07:32 (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 55 नये मामले, कुल 1711 मामले
झारखंड में पिछले 24 घंटे में 55 नये कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1711 हो गयी है. 
Jun 14, 2020 07:32 (IST)
बिहार में संक्रमण के 193 नए मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 6,289 हुई
बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 193 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 6,289 तक पहुंच गई. 

Jun 14, 2020 07:32 (IST)
तेलंगाना में एक ही परिवार के 19 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में एक ही परिवार के 19 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. 

Jun 14, 2020 07:32 (IST)
कोविड-19: दिल्ली के अस्पताल में भर्ती 65 वर्षीय अमेरिकी महिला ठीक हुई
राष्ट्रीय राजधानी स्थित एक अस्पताल में भर्ती कोविड-19 पीड़ित 65 वर्षीय एक अमेरिकी महिला बीमारी को मात देकर ठीक हो गई है. 
Jun 14, 2020 07:31 (IST)
कोविड-19 संकट के बीच बाढ़ की चुनौती से निपटने के लिए भी तैयार रहें: नीतीश ने अधिकारियों से कहा
बिहार में कुछ ही दिनों में मानसून पहुंचने की खबर के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों से कहा कि वे बाढ़ की चुनौती से निपटने के लिए भी तैयार रहें और इस बीच कोविड-19 को फैलने से रेाकने के लिए किए जा रहे उपायों पर भी ध्यान दें. 

Jun 14, 2020 07:31 (IST)
दिल्ली के 10-49 बिस्तर क्षमता वाले नर्सिंग होम कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र घोषित
दिल्ली सरकार ने 10-49 बिस्तर की क्षमता वाले सभी छोटे एवं मध्यम मल्टीस्पेशलिटी नर्सिंग होम को शनिवार को कोविड-19 नर्सिंग होम घोषित कर दिया.