कुमार विश्वास ने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर जताया शोक
खास बातें
- सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या
- कवि कुमार विश्वास ने मौत पर जताया शोक
- कुमार विश्वास ने कहा-मैं स्तब्ध हूं
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के आत्महत्या करने की खबर से पूरा देश मर्माहत है. बताया जा रहा है कि उन्होंने मुंबई स्थित बांद्रा में अपने घर पर आत्महत्या कर ली है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के आत्महत्या की खबर पर कवि कुमार विश्वास ने दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि इस खबर से स्तब्ध हूं! अपने ट्वीट में कुमार विश्वास ने लिखा है,"स्तब्ध हूं! पिछले हफ़्ते यूं ही अचानक सोचा था कि तुम्हें कॉल करूंगा, बात करूंगा, ख़ाली वक़्त कैसे कट रहा है इस पर बात करेंगे, हंसी-मज़ाक़ करेंगे ! इतना लेट तो नहीं हुआ भाई कि तुम ऐसे ख़ामोश हो गए ? उफ़
“तुम गए क्या शहर सूना कर गए, दर्द का आकार दूना कर गए..!”
स्तब्ध हूँ ! पिछले हफ़्ते यूँ ही अचानक सोचा था कि तुम्हें कॉल करूँगा,बात करूँगा,ख़ाली वक़्त कैसे कट रहा है इस पर बात करेंगे, हंसी-मज़ाक़ करेंगे ! इतना लेट तो नहीं हुआ भाई कि तुम ऐसे ख़ामोश हो गए ? उफ़
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 14, 2020
“तुम गए क्या शहर सूना कर गए,
दर्द का आकार दूना कर गए..!”#SushantSinghRajputpic.twitter.com/fasJ7se2P6
गौरतलब है कि सुशांत सिंह बॉलीवुड के उभरते कलाकार थे उन्होंंने,"'किस देश में है मेरा दिल' नाम के डेली सोप में काम किया पर उनको पहचान एकता कपूर के धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' से मिली. इसके बाद सुशांत को फिल्में भी मिलने लगीं. फिल्म 'काय पो छे' से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद उन्होंने 'शुद्ध देसी रोमांस' में वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ काम किया था.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को सबसे ज्यादा सुर्खियां तब मिलीं जब उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की बायोपिक में काम किया था. इस फिल्म में उनके काम की जमकर सराहना हुई थी. सुशांत सिंह राजपूत को इसके बाद लगातार फिल्में मिलती गई. उनमें से 'सोनचिड़िया', 'छिछोरे' और 'केदारनाथ' जैसी फिल्में प्रमुख हैं.