अमेरिका : अरेस्ट करने की कोशिश में पुलिस ने अश्वेत को मारी गोली, अटलांटा में विरोध प्रदर्शन

अमेरिका के अटलांटा में एक पुलिस अधिकारी ने एक अश्वेत शख्स को गिरफ्तार करने की कोशिश में गोली मार दी. इस घटना के विरोध में अटलांटा में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.

अमेरिका : अरेस्ट करने की कोशिश में पुलिस ने अश्वेत को मारी गोली, अटलांटा में विरोध प्रदर्शन

वॉशिंगटन :

अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में मौत के मामले को लेकर जारी प्रदर्शनों के बीच एक और अश्वेत व्यक्ति को गोली मारने का मामला सामने आया है. अमेरिका के अटलांटा में एक पुलिस अधिकारी ने एक अश्वेत शख्स को गिरफ्तार करने की कोशिश में गोली मार दी. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. इस घटना के विरोध में अटलांटा में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. अटलांटा ने पुलिस चीफ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अटलांटा की मेयर ने शनिवार को यह जानकारी दी. 

अटलांटा की मेयर केइशा लांस बॉटम ने कहा कि पुलिस चीफ एरिका शीलड्स दो दशक से ज्यादा समय से पुलिस विभाग में काम कर चुकी हैं. इस घटना के बाद एरिका ने पुलिस चीफ के पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर दी. 

अटलांटा में मारे गए शख्स की पहचान 27 वर्षीय रेशार्ड ब्रुक्स के तौर पर हुई है. जिसकी शुक्रवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई. एक आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रुक्स एक रेस्तरां के बाहर कार में सो रहा था, रेस्तरां के कर्मचारियों ने पुलिस से शिकायत की कि उसकी वजह से अन्य ग्राहकों को दिक्कत हो रही है.  

जॉर्जिया ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने कहा कि जब पुलिस ब्रुक्स को पकड़ने की कोशिश कर रही थी तो उसने विरोध किया. रिपोर्ट के मुताबिक, सर्विलेंस वीडियो में दिख रहा है कि "ब्रुक्स और अधिकारियों के बीच संघर्ष होता है. इस दौरान ब्रुक्स एक अधिकारी का टासेर छिन लेता है और घटनास्थल से भागना शुरू कर देता है." 

रिपोर्ट में बताया गया कि पुलिस अधिकारी उसका पीछा करते हैं और पीछा करने के दौरान ब्रुक्स अधिकारी के ऊपर टासर तान देता है. जिसके बाद एक अधिकारी गोली चलाता है. ब्रुक्स को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया जाता है. जहां सर्जरी के बाद उसकी मौत हो गई. घटना में एक अधिकारी भी घायल हुआ है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद नस्लभेद के खिलाफ प्रदर्शन हर रोज और तेज होता जा रहा है. यहां अमेरिका के नस्लभेदी इतिहास के निशान को मिटाने के नारे उठ रहे हैं. एक पुलिस अधिकारी ने जॉर्ज फ्लॉयड के गर्दन पर लात रख दी थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. 

वीडियो: अमेरिका में अश्वेतों पर हुई यातनाएं दर्शाता एक म्यूज़ियम