
shahid afridi
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और घातक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गए है। हाल ही में अफरीदी कोरोना पॉजिटिव निकले थे। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ट्वीट में कहा, ‘‘मैं गुरुवार से बीमार महसूस कर रहा हूं। शरीर में काफी दर्द है। मैंने टेस्ट कराया और बदकिस्मती से मैं पॉजिटिव हूं। जल्द सेहतमंद होने के लिए दुआओं की जरूरत है।’’
पीसीबी ने किया ट्वीट
इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ट्विटर पर उनके जल्द ठीक होने की कामना की। अफरीदी के साथी खिलाड़ी भी उनके लिए लगातार दुआएं कर रहे हैं। हाल ही में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर तौफीक उमर का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। उन्होंने खुद को क्वारैंटाइन में रखा है।
हादसे से मचा कोहराम: जहरीली गैस ने ले ली इतनी जाने, तबाह हो गया सबका परिवार
आकाश चोपड़ा ने भी किया ट्वीट
इस खबर के बाहर आने के बाद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी शाहिद आफरीदी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. साथ ही उन्होंने उस कमेंट पर अपना गुस्सा जाहिर किया है, जिसमें लिखा गया है- आफरीदी को ‘कुकर्मों की सजा’ मिली है. आकाश चोपड़ा ने उस यूट्यूबर को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हम गंभीर क्यों नहीं हैं, हमारी संवेदनशीलता… मानवता कहां गई…?
Are we serious?? Sensitivity…humanity…thing of the past?? Wish you a speedy recovery, Shahid. May the force be with you 🙌 pic.twitter.com/RlBBi5zBzs
— Aakash Chopra (@cricketaakash) June 14, 2020
आकाश चोपड़ा ने ट्विटर पर यूट्यूब से जुड़े उस स्क्रीनशॉट को शेयर किया और लिखा, ‘क्या हम गंभीर हैं ?? संवेदनशीलता … मानवता … पुरानी बातें ?? शीघ्र स्वस्थ होने की कामना शाहिद… ‘
आकाश चोपड़ा के बाद भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि यह वायरस किसी को भी नहीं होना चाहिए। मेरे और आफरीदी की राजनीतिक सोच अलग हो सकती है, लेकिन मैं चाहूंगा कि शाहिद आफरीदी जल्दी स्वस्थ हों।
किसानों की व्यापक तैयारी, बुन्देलखण्ड में खरीफ की फसल बुबाई शुरू