
सुशांत सिंह राजपूत का बिहार में होगा अंतिम संस्कार
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन की खबर ने पूरे राष्ट्र को हिलाकर रख दिया है. फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनैतिक गलियारों तक में शोक की लहर है और हर कोई अपनी ओर से शोक जता रहा है. सुशांत सिंह राजपूत ने घर के पंखे से लटककर जान दे दी. वह 34 वर्ष के थे. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 जून को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का अंतिम संस्कार हो सकता है. बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार बिहार में हो सकता है. इसी रिपोर्टे के मुताबिक, सुशांत के पिता कल सुबह 11 बजे मुंबई के लिए रवाना होंगे.
यह भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या, तो प्रकाश राज बोले- तुम्हें अभी बहुत दूर तक जाना था मेरे बच्चे...
सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर रवीना टंडन बोलीं- अभी मीलों दूर जाना था, उर्वशी रौतेला ने ट्वीट कर कही यह बात
Sushant Singh Rajput Suicide: अजय देवगन ने एक्टर के निधन पर किया ट्वीट, बोले- बहुत ही बड़ा नुकसान है...
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट भी होगा. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का शव उनके नौकर ने देखा. वह डुप्लैक्स फ्लैट में रहते थे, जिसमें तीन नौकर और उनका एक रूममेट रहता था. बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे. लेकिन अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो सकी है.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म 'छिछोरे' थी, जिसमें सुसाइड से निबटने की बात कही गई थी, और जीवन में सकारात्मकता पर जोर दिया गया था. फिल्म में संदेश दिया गया था कि इस तरह के कदम नहीं उठाने चाहिए और खुद को प्रेरित रखना चाहिए.