
नई दिल्ली: कोरोना वायरस अब रफ्तार पकड़ चुका है। लगातार हजारों मामले सामने आने के बाद बैठकों का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है।जहां बीते दिन पीएम मोदी ने मंत्रियों और अफसरों संग कोविड 19 के संकट पर चर्चा की तो वहीं आज गृह मंत्री अमित शाह पीएम मोदी के निर्देश पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और एलजी अनिल बैराज के साथ बड़ी बैठक करेंगे।
Unlock 1 – भारत में कोरोना वायरस
भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 14 जून को तीन लाख के पार हो गया। पिछले 24 घंटों में 10 हजार से ज्यादा ऩए मामले सामने आए। वहीं मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। नये आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल 308,993 मामले हैं। फिलहाल 145779 एक्टिव केस हैं। राहत की बात हैं कि अब तक कुल 154329 संक्रमित डिस्चार्ज हो चुके है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या 8884 हो गई है।
Live Updates:
शाह की दिल्ली के सीएम और एलजी संग बड़ी बैठक आज
दिल्ली में कोरोना वायरस के हालात बेकाबू होने के मामले में आज गृहमंत्री अमित शाह सुबह 11 बजे उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया, दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल सहित गृह मंत्रालय के अन्य अधिकारी शामिल रहेंगे।
ये भी पढ़ेंः पुलिस हिरासत में बाहुबली एक्ट्रेस राम्या कृष्णन, कार से बरामद हुई ऐसी चीज
दिल्ली में कोरोना वायरस :
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली में एक दिन में 2134 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही यहां अब कोरोना मरीजों की संख्या 38958 हो चुकी है। महामारी की चपेट में आकर अब तक 1271 लोगों की जान जा चुकी है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।