दिल्ली के नरेला इलाके में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत 2 गार्डों की पीट-पीट कर हत्या

दिल्ली के नरेला इलाके में BG सिरके कम्पनी में तैनात दो गार्डों की पीट पीट कर हत्या कर दी गई,अभी तक ये साफ नहीं हुआ की हत्या की वजह क्या है. और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं.

दिल्ली के नरेला इलाके में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत 2 गार्डों की पीट-पीट कर हत्या

नरेला में दो गार्ड की हत्या पुलिस मामले की जांच में जुटी

नई दिल्ली:

दिल्ली के नरेला इलाके में BG सिरके कम्पनी में तैनात दो गार्डों की पीट पीट कर हत्या कर दी गई,अभी तक ये साफ नहीं हुआ की हत्या की वजह क्या है. और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक 13 जून की रात जानकारी मिली कि डीडीए फ्लैट बनाने वाली कंपनी बीजी सिरके में तैनात 2 गार्डों 22 साल के अमित और 24 साल के सुनील की कुछ लोगों ने पिटाई की है, पिटाई के वक्त शोर मचाने पर साथी गार्ड ने दूसरी मंजिल पर पहुंचे लेकिन तब तक हमलावर भाग गए थे,लहूलुहान अमित और सुनील को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.

लोगों के मुताबिक BG सिरके कंपनी की साइट पर पहले भी हादसे हुए हैं, दरअसल यहां आस-पास में बड़ा क्लस्टर एरिया भी है और अक्सर इस कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट पर चोरी के लिए बड़ी संख्या में चोरों के समूह इकट्ठा होकर आते हैं और वारदातों को अंजाम देते हैं. नरेला की साइट पर यह दोनों गार्ड साइट की दूसरी मंजिल पर थे. आशंका जताई जा रही है कि यहां पर साइट से लोहा आदि चुराने आए चोरों ने गार्ड के साथ इस घटना को अंजाम दिया है.हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com