
Sushant Singh Rajput Suicide: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि उन्होंने मुंबई स्थित बांद्रा में अपने घर पर आत्महत्या कर ली. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के आत्महत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. सुशांत सिंह राजपूत के इस कदम ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री सहित सभी को चौंका दिया. बताया जा रहा है कि वह अपने घर में फांसी के फंदे से लटके हुए पाए गए और घर पर काम करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को जानकारी दी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. सुशांत की मौत की खबर सुनते ही हर तरफ से शोक संदेशों की बाढ़ आ गई. सभी ने इस पर दुख जताया...
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए शोक संदेश इस प्रकार हैं...
स्तब्ध हूँ ! पिछले हफ़्ते यूँ ही अचानक सोचा था कि तुम्हें कॉल करूँगा,बात करूँगा,ख़ाली वक़्त कैसे कट रहा है इस पर बात करेंगे, हंसी-मज़ाक़ करेंगे ! इतना लेट तो नहीं हुआ भाई कि तुम ऐसे ख़ामोश हो गए ? उफ़
- Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 14, 2020
"तुम गए क्या शहर सूना कर गए,
दर्द का आकार दूना कर गए..!"#SushantSinghRajputpic.twitter.com/fasJ7se2P6
Shocked beyond words !!!! #SushantSinghRajput no more .... deeply saddened!!
- Riteish Deshmukh (@Riteishd) June 14, 2020
मेरे प्यारे सुशांत सिंह राजपूत....आख़िर क्यों?....क्यों?
- Anupam Kher (@AnupamPKher) June 14, 2020