
तेजस्वी यादव बिहार के नेता प्रतिपक्ष हैं. (फाइल फोटो)
खास बातें
- बिहार के नेता प्रतिपक्ष हैं तेजस्वी यादव
- बीजेपी और नीतीश कुमार पर साधा निशाना
- 'मुझ पर निजी हमले से बिहार का फायदा नहीं'
RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने ‘‘निजी हमले'' करने को लेकर शुक्रवार को भाजपा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की आलोचना की और कहा कि इसकी जगह वे ‘‘बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था तथा पलायन'' जैसे असल मुद्दों पर ध्यान दें.
यह भी पढ़ें
'भारत में सहिष्णुता का अभाव' वाले राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- देश की छवि कर रहे खराब, माफी मांगें
राजस्थान में कांग्रेस ने विधायकों की खरीदफरोख्त का आरोप लगाया, CM अशोक गहलोत बोले- PM, अमित शाह नष्ट कर रहे हैं लोकतंत्र
बिहार : क्या सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस संकट पर समीक्षा बंद कर दी है?
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मुझ पर निजी हमले करने से बिहार का कोई फायदा नहीं होने वाला. हमें आप सबकी ओर से 30 साल से ऐसे अपमानजनक हमलों की आदत हो चुकी है. आपने कोरोनावायरस के मामलों का अपडेट देना क्यों बंद कर दिया. स्वास्थ्य प्रबंधन, बेरोजगारी, पृथक-वास केंद्र तथा गरीब प्रवासियों के मुद्दों पर भी आप कुछ नहीं बोल रहे?''
राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने एक दिन पहले ही राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने बेटे तेज प्रताप यादव के नाम एक भूमि का पंजीयन तब करवाया था, जब वह नाबालिग थे.
VIDEO: राष्ट्रीय जनता दल ने 'गरीब सम्मान दिवस' के रूप में मनाया लालू यादव का जन्मदिन
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)