राजस्थान में विपक्ष के 'फोन कॉल टैप' कर रही है कांग्रेस : बीजेपी नेता

राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार जांच की आड़ में विपक्षी विधायकों के फोन टैप करा रही है.

राजस्थान में विपक्ष के 'फोन कॉल टैप' कर रही है कांग्रेस : बीजेपी नेता

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो).

जयपुर:

राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार जांच की आड़ में विपक्षी विधायकों के फोन टैप करा रही है. उन्होंने दावा किया कि यह काम विधायकों को प्रलोभन दिए जाने के लिए कथित तौर पर धन राजस्थान भेजे जाने की जांच के बहाने हो रहा है.

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को अस्थिर करने के प्रयास के अपने आरोपों को दोहराते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने शुक्रवार को कहा था कि इसकी जांच के लिए राजस्थान पुलिस के विशेष कार्यबल (एसओजी) में शिकायत दर्ज कराई गयी है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि राज्य में विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है और करोड़ों रुपये की नकदी जयपुर स्थानांतरित हो रही है.

विधानसभा में मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में शिकायत दर्ज कराई थी कि राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए कांग्रेस और उसके समर्थक निर्दलीय विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है. इसका जिक्र करते हुए राठौड़ ने कहा, ‘‘हमारे (विपक्षी सदस्यों) टेलीफोन टैप करने शुरू कर दिए गये लेकिन मैं समझता हूं कि इससे भयभीत होने की जरूरत नहीं है. सरकार के पास अगर कोई प्रमाण है तो उन्हें पेश करने चाहिए.''

कांग्रेस में गुटबाजी का आरोप दोहराते हुए राठौड़ ने कहा, ‘‘सरकार में दो शक्ति केन्द्र बने हुए हैं ... कांग्रेस विधायक दल में प्रबल असंतोष है. इस असंतोष के कारण आज सत्ता में बैठे मुख्यमंत्री को विधायकों की किलेबंदी करनी पड़ रही है.''
उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान के इतिहास में पहला मौका है जब राज्यसभा के चुनाव से लगभग एक सप्ताह पहले इस प्रकार की बाड़बंदी की गयी.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भाजपा नेता के अनुसार राज्य की कांग्रेस सरकार अपने ही बोझ से खुद परेशान है और मुख्यमंत्री अपनी डगमगाती कुर्सी को बचाने के लिए भाजपा पर आरोप लगा रह हैं.

देश प्रदेश : राजस्थान में जारी है रिजॉर्ट पॉलिटिक्स



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)