कांग्रेस नेता चिदंबरम ने मोदी सरकार पर साधा निशाना , कहा- 'वित्त मंत्री कहती हैं कि अर्थव्यवस्था सुरक्षित हाथों में है...'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने गत अप्रैल महीने के लिए औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) से जुड़े आंकड़े जारी नहीं करने को लेकर शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा.

कांग्रेस नेता चिदंबरम ने मोदी सरकार पर साधा निशाना , कहा- 'वित्त मंत्री कहती हैं कि अर्थव्यवस्था सुरक्षित हाथों में है...'

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने गत अप्रैल महीने के लिए औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) से जुड़े आंकड़े जारी नहीं करने को लेकर शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ वित्त मंत्री कहती हैं कि अर्थव्यवस्था सुरक्षित हाथों में है. यह इतनी सुरक्षित हाथों में है कि सरकार ने अप्रैल, 2020 के लिए आईआईपी ही जारी नहीं किया. क्या सरकार आईआईपी के आंकड़े को ऐसे सुरक्षित कमरे में बंद कर देगी जिसे 20 साल बाद ही खोला जाएगा.'' 

गौरतलब है कि 25 मार्च से लॉकडाउन के पहले चरण की शुरुआत हुई. माना जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान औद्योगिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुईं.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com