मुंबई में कोरोना का कहर जारी, 99% ICU बेड और 94% वेंटिलेटर नहीं हैं खाली

मुंबई के बाहर के कोरोना वायरस अस्पताल और कोविड हेल्थ सेंटर्स की बात करें तो यहां भी 87 प्रतिशत बेड भरे हुए हैं.

मुंबई में कोरोना का कहर जारी, 99% ICU बेड और 94% वेंटिलेटर नहीं हैं खाली

मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 55000 के पार पहुंच गए हैं.

मुंबई:

देश में कोरोना की सबसे भीषण मार झेल रहे मुंबई शहर में 99 प्रतिशत आईसीयू भर चुके हैं. वहीं अब तक शहर के 94 प्रतिशत वेंटिलेटर का इस्तेमाल में लाए जा चुके हैं. बृहनमुंबई महानगर पालिका (BMC) ने शनिवार को यह जानकारी दी.  11 जून तक मुंबई शहर में 1181 आईसीयू बेड मौजूद थे, जिनमें से 1667 बेड मरीजों से भर चुके हैं. नए मरीजों के लिए केवल 14 बेड शेष बचे हैं. वहीं वेंटिलेटर मशीनों की बात करें तो 530 मशीनों में से 497 वेंटिलेटर अभी उपयोग में है. बीएमसी ने बताया कि ऑक्सीजन बेड भी करीब 76 प्रतिशत भर चुके हैं. राज्य में 5260 ऑक्सीजन बेड्स में से 3986 भर चुके हैं. 

वहीं शहर के बाहर भी हालत कुछ ऐसी ही है. अगर मुंबई के बाहर के कोरोना वायरस अस्पताल और कोविड हेल्थ सेंटर्स की बात करें तो यहां 10450 बेड्स उपलब्ध हैं. जिनमें गंभीर रूम से बीमार और मध्ययम रूप से बीमार मरीजों के लिए हैं, उनमें से 9098 बेड्य यानि करीब 87 प्रतिशत बेड भरे हुए हैं.

एडिशनल म्यूनिसिपल कमिशनर अश्विनी भिड़े ने ट्वीट कर जानकारी दी, 'आज मुंबई में कोरोना के 28163 एक्टिव केस है. अभी तक 25152 मरीजों ठीक होकर घर जा चुके हैं. और कल 11 जून को मुंबई का कोविड स्टेट्स इस प्रकार है. मामलों के दोगुने होने का अनुपात 25 दिन है वहीं प्रतिदिन बढ़ने वाले मामलों औसत अनुपात 2.76 प्रतिशत कम हुआ है'

सरकारी अधिकारियों के अनुसार, मुंबई के अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि वे प्रवेश और दिशानिर्देशों का पालन करें और केवल गंभीर अवस्था वाले रोगियों को ही स्वीकार करें. हालांकि, बीएमसी अधिकारियों ने कहा है कि उपलब्ध बिस्तरों की संख्या में वृद्धि होगी.

अश्विनी भिडे, BMC के अतिरिक्त नगर आयुक्त ने ट्वीट किया, "चिकित्सा बुनियादी ढांचे में भी सुधार हो रहा है. यह पिछले दो महीनों में (पहले) पहले से ही (में) संवर्धित है और आगे की योजना और कार्यान्वयन भी प्रगति पर है."

देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में अब तक 55,000 से अधिक COVID-19 मामलों और 2,044 मौतों की सूचना है. शुक्रवार शाम को 24 घंटे की अवधि में शहर में 1,366 ताज़ा संक्रमण और 90 मौतों की पुष्टि की गई. 

मंगलवार को शहर ने 51,000 का आंकड़ा पार कर लिया था. जो कि चीन के शहर वुहान से ज्यादा है जहां पिछले साल दिसंबर में COVID-19 महामारी की उत्पत्ति हुई थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com