दिल्ली के पॉश इलाके में घर के बेसमेंट से मिली जली हुई लाश, एक गिरफ्तार

इस वाक्ये का खुलासा उस समय हुआ जब सीआर पार्क पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को दोपहर को करीब एक बजकर 25 मिनट पर फोन करके हत्या के बारे में सूचना दी गई.

दिल्ली के पॉश इलाके में घर के बेसमेंट से मिली जली हुई लाश, एक गिरफ्तार

हत्या के संदेह में एक 56 वर्षीय शख्स गिरफ्तार

नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश 2 के नजदीक एक घर के बेसमेंट में शुक्रवार दोपहर को 56 वर्षीय शख्स का जला हुआ शव मिला. पुलिस ने इस सिलसिले में एक सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है और आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है. मृतक की पहचान सरनाम सिंह के रूप में हुई है. वह उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले का रहने वाला है और पड़ोस में ही सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था. 

इस वाक्ये का खुलासा उस समय हुआ जब सीआर पार्क पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को दोपहर को करीब एक बजकर 25 मिनट पर फोन करके हत्या के बारे में सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का आरोपी को घर के कार पार्किंग में पाया. आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश के दमोह जिले के 56 वर्षीय इमरत सिंह के रूप में हुई है. 

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने एक शख्स की हत्या कर दी है और उसके बाद शराब पीकर शव को जला दिया. 

देश की राजधानी दिल्ली के सबसे मंहगे रियाहशी इलाकों में से एक में यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब राज्य में कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा है. दिल्ली में 2,000 से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 36,000 का स्तर पार कर गया है. 

पिछले हफ्ते भी राजधानी में किसी तरह का एक खौफनाक मामले सामने आया था. दक्षिणी दिल्ली में आईआईटी के नजदीक कुछ लोगों ने स्पाइसजेट के एक पायलट को रोककर बंदूक की नोंक पर उसके साथ लूटपाट की और फिर चाकू से हमला कर दिया. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com