
'कैप्टन अर्जुन' यात्रियों की जांच करेंगे.
खास बातें
- यात्रियों की सुरक्षा के लिए 'कैप्टन अर्जुन'
- पुणे रेलवे स्टेशन पर तैनात है यह रोबोट
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस है रोबोट
महाराष्ट्र (Maharashtra Coronavirus Report) के पुणे में रेलवे स्टेशन पर अब 'कैप्टन अर्जुन' यात्रियों की स्क्रीनिंग करेंगे. खास बात यह है कि 'कैप्टन अर्जुन' खतरनाक कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में नहीं आ सकते. चौंकिए नहीं, 'कैप्टन अर्जुन' कोई इंसान नहीं बल्कि एक रोबोट है. सेंट्रल रेलवे ने बताया कि पुणे में शुक्रवार को रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने इसे लॉन्च किया.
यह भी पढ़ें
कोरोना के लक्षण दिखने के बाद भी इस एक्ट्रेस का दिल्ली में नहीं हो पा रहा टेस्ट, बोलीं- मैंने हेल्पलाइन पर फोन किया लेकिन
कोरोना के कहर से खौफ में डॉक्टर, बोले- 'बेहतरी की कर रहे हैं उम्मीद, लेकिन बुरे दौर के लिए भी तैयार'
विशाखापत्तनम : 18 दिनों तक वेंटिलेटर पर रही 4 माह की मासूम, कोरोना को मात देकर घर लौटी
'कैप्टन अर्जुन' यात्रियों की स्क्रीनिंग करेंगे और असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे. जनरल मैनेजर संजीव मित्तल ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की इस खोज की तारीफ करते हुए कहा, 'रोबोटिक कैप्टन अर्जुन यात्रियों की सुरक्षा करेंगे, साथ ही वो स्टाफ को भी संक्रमण से दूर रखेंगे. इस रोबोट में लगा सर्विलांस सिक्योरिटी में भी मददगार होगा.'
'कैप्टन अर्जुन' मोशन सेंसर से लैस रोबोट है. रोबोट में एक पीटीजेड कैमरा और डोम कैमरा लगा है. कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखेगा. इसमें एक सायरन भी है. नेटवर्क फेल होने की दिशा में रिकॉर्डिंग के लिए इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है.
'कैप्टन अर्जुन' थर्मल स्क्रीनिंग करते हुए शरीर के तापमान की जांच करेंगे. तापमान सामान्य न होने पर रोबोट में अलार्म बजेगा. इसमें वॉयस और वीडियो मोड है. यह रोबोट लोकल लैंग्वेज में भी बात कर सकता है. इसमें स्पीकर भी लगा है ताकि कोरोना संक्रमण के बारे में लोगों को जागरूक किया जा सके. रोबोट में सेंसर बेस्ड सैनिटाइजर मशीन भी इंस्टॉल है. आप रोबोट से मास्क भी ले सकते हैं. बेहतर बैटरी बैकअप वाला यह रोबोट फ्लोर को भी सैनिटाइज कर सकता है. इसमें लगे पहिए किसी भी जगह पर आसानी से चल सकते हैं.
VIDEO: लॉकडाउन पर सियासत नहीं होनी चाहिए : नितिन गडकरी
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)