Coronavirus India Updates: देश में कोरोना मरीज 3 लाख पार, 24 घंटे में सामने आए सबसे ज्यादा केस

COVID-19 India Cases: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 3,08,993 हो गई है.

Coronavirus India Updates: देश में कोरोना मरीज 3 लाख पार, 24 घंटे में सामने आए सबसे ज्यादा केस

Coronavirus News India Updates: कोरोना के मामले नहीं थम रहे हैं. (फाइल फोटो)

Coronavirus Cases in India Updates: दुनियाभर के तमाम देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस (COVID-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक 4.25 लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 76 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. यह आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 3,08,993 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,458 नए मामले सामने आए हैं और 386 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं और मौतें हुई हैं. अभी तक 8,884 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1,54,330 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है. यह 49.94 प्रतिशत पर पहुंच गया है. देश के सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए.

Coronavirus Live Updates in Hindi:

Jun 13, 2020 09:20 (IST)
Coronavirus India: कोरोना मामलों ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 3,08,993 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,458 नए मामले सामने आए हैं और 386 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं. अभी तक 8,884 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1,54,330 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है. यह 49.94 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
Jun 13, 2020 08:41 (IST)
Coronavirus India: कोरोना से बचाव को कॉन्टैक्टलेस बेल

मध्य प्रदेश के मंदसौर में नाहरू खान नाम के शख्स ने पशुपतिनाथ मंदिर में एक कॉन्टैक्टलेस घंटी लगाई है. उन्होंने इसके बारे में बताया, 'हम अजाम सुनते हैं तो मैंने सोचा कि हम घंटियों की आवाज भी सुन सकते हैं. ये सेंसर से काम करती है.'
Jun 13, 2020 08:01 (IST)
Coronavirus India: चार माह की मासूम ने कोरोना को हराया

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक चार माह की बच्ची ने कोरोनावायरस को मात दी है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वह पिछले 18 दिनों से वेंटिलेटर पर थी. अंतिम रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद शुक्रवार शाम बच्ची को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
Jun 13, 2020 07:32 (IST)
Coronavirus India: चेन्नई निवासी 97 वर्षीय कृष्णामूर्ति ने कोरोना को हराया

चेन्नई निवासी 97 वर्षीय कृष्णामूर्ति ने इस उम्र में कोरोना को मात दी है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 30 मई को उन्हें कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका इलाज चला और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद शुक्रवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
Jun 13, 2020 07:12 (IST)
गाजियाबाद मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के मरीजों के लिए 400 बिस्तर लगाए गए
 गाजियाबाद के संतोष मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों के लिए जिले के अधिकारियों ने 400 बिस्तर लगाए हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
Jun 13, 2020 07:11 (IST)
झारखंड में कोरोना संक्रमण के 57 नये मामले, कुल संख्या 1656 हुई
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 57 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1656 हो गयी है.

Jun 13, 2020 07:11 (IST)
अगले सप्ताह मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे प्रधानमंत्री
कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन से देश के धीरे-धीरे बाहर आने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बार फिर विचार-विमर्श करेंगे. 
Jun 13, 2020 07:11 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 के 2,137 मामले सामने आए, संक्रमित लोगों की संख्या 36 हजार के पार
राष्ट्रीय राजधानी में एक ही दिन में अब तक के सबसे अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के 2,137 नए मामले शुक्रवार को सामने आए और इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 36,824 हो गई. 

Jun 13, 2020 07:11 (IST)
राजनाथ सिंह 15 जून को उत्तराखंड में डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे
 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 15 जून को उत्तराखंड में एक डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे. केंद्र में नरेंद्र मोदी नीत सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने के मौके पर आयोजित रैली को राजनाथ सिंह नयी दिल्ली से संबोधित करेंगे, वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंसीधर भगत और संगठन महासचिव अजय कुमार यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से इसमें हिस्सा लेंगे. 

Jun 13, 2020 07:10 (IST)
पुणे में कोरोना वायरस के 390 नए मामले
महाराष्ट्र के पुणे जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 390 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 11,202 हो गई. 
Jun 13, 2020 07:10 (IST)
बिहार में कोविड-19 के मामले छह हजार के पार
बिहार में शुक्रवार को कोविड-19 के 148 नए मामले सामने आए जिसके साथ यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6,096 हो गई.