
प्रतीकात्मक फोटो.
आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि सार्वजनिक परिवहन में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मोटर-रहित वाहनों तथा नकदी-रहित प्रौद्योगिकी को बढ़ावा दिया जाना चाहिए.
राज्यों और मेट्रो रेल कंपनियों को जारी एक परामर्श में सार्वजनिक परिवहन के लिए लघु (छह महीने), मध्यम (एक साल) और दीर्घकालिक (एक से तीन साल) त्रिस्तरीय रणनीति का सुझाव दिया.
मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा की ओर से जारी परामर्श में कहा गया कि सार्वजनिक परिवहन में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मोटर-रहित वाहनों तथा नकदी-रहित प्रौद्योगिकी को बढ़ावा दिया जाना चाहिए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com