
आरोपी ने बताया कि वो उसी कंपनी में सेल्स विभाग में काम करता था लेकिन बाद में उसकी नौकरी चली गई.
उत्तर पश्चिम दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने अंश खन्ना नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. अंश शाहदरा का रहने वाला है और उस पर आरोप है कि उसने एक आईटी कंपनी की वेबसाइट पर जाकर वहां की एक सीनियर एग्जीक्यूटिव से को लेकर भद्दे और अश्लील कमेंट किए. पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. आरोपी ने बताया कि वो उसी कंपनी में सेल्स विभाग में काम करता था लेकिन बाद में उसकी नौकरी चली गई. उसे लगता था कि उसकी नौकरी सीनियर एक्जीक्यूटिव की वजह से गई इसलिए उसने सबक सिखाने की ठान ली थी.
महिला ने 24 मई को इस मामले की जानकारी पुलिस को दी थी. पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) विजयंत आर्य ने बताया, “जांच के दौरान, टिप्पणी करने वाले के कंप्यूटर के आईपी एड्रेस का पता लगाया गया और आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया गया.”डीसीपी ने कहा कि खन्ना कंपनी के सेल्स विभाग में महिला के अधीन काम करता था. पुलिस ने कहा कि मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
(इनपुट एजेंसी भाषा से भी)