
अब पुलिस ये जांच में जुटी है कि क्या झगड़ा थूकने पर के चलते हुआ या कोई और वजह है (file pic)
दिल्ली के मंदिर मार्ग (Mandir Marg) इलाके में महज थूकने (Spitting) की छोटी सी बात को लेकर 2 लोगों में झगड़ा हुआ और इस झगड़े में एक शख्स की जान चली गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है. नई दिल्ली के एडिशनल डीसीपी दीपक यादव के मुताबिक बीती रात करीब 8:30 बजे एक पीसीआर कॉल मिली कि मंदिर मार्ग इलाके के शहीद भगत सिंह कॉम्प्लेक्स में 2 लोग झगड़ा कर रहे हैं. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि अंकित और प्रवीण नाम के शख्स का थूकने को लेकर झगड़ा हुआ है और दोनों को चोटें आई हैं. दोनों को पुलिस राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गई, जहां 26 साल के अंकित की इलाज़ के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने हत्या के आरोप में प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया है जो पेशे से नेटवर्क इंजीनियर है.
शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक अंकित जो पेशे से कर्नाटक संगीत अकादमी में ड्राइवर था उसे लगा कि प्रवीण उसे देखकर थूक रहा है. बस इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और फिर जमकर मारपीट हुई. अब पुलिस ये जांच कर रही है क्या कोरोना के चलते जिस तरह थूकने से मना किया गया है,क्या झगड़ा इसी के चलते थूकने पर हुआ या किसी और वजह से प्रवीण ने अंकित को देखकर थूका.