Coronavirus India Updates: भारत में एक दिन में सर्वाधिक 9,996 मामले, 357 लोगों की मौत

COVID-19 India Cases:लगातार दूसरे दिन ऐसा हुआ है जब स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या से अधिक है. डेटा के मुताबिक देश में संक्रमण के कुल मामलों में 1,37,448 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि 1,41,028 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं .

Coronavirus India Updates: भारत में एक दिन में सर्वाधिक 9,996 मामले, 357 लोगों की मौत

Coronavirus News India Updates: प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus Cases in India Updates: देश में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 9,996 मामले सामने आए तथा 357 लोगों की मौत हुई. इसके साथ बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक संक्रमण के कुल 2,86,579 मामले हो गए तथा कुल 8,102 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा से यह जानकारी मिली. इसके मुताबिक लगातार दूसरे दिन ऐसा हुआ है जब स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या से अधिक है. डेटा के मुताबिक देश में संक्रमण के कुल मामलों में 1,37,448 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि 1,41,028 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं तथा एक मरीज देश से बाहर चला गया. एक अधिकारी ने बताया, ‘‘इस तरह, अब तक 49.21 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.' कुल संक्रमितों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं. संक्रमण के कारण बृहस्पतिवार सुबह तक 357 लोगों की मौत हुई है जिनमें 149 महाराष्ट्र में, 79 दिल्ली में, 34 गुजरात में, 20 उत्तर प्रदेश में, 19 तमिलनाडु में, 17 पश्चिम बंगाल में, आठ तेलंगाना में, सात-सात मध्य प्रदेश और हरियाणा में, चार राजस्थान में, तीन-तीन मरीजों की मौत जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक में, दो-दो की केरल और उत्तराखंड में, एक-एक मरीज मरीज की मौत आंध्र प्रदेश, बिहार तथा हिमाचल प्रदेश में हुई. देश में अब तक कुल 8,102 संक्रमितों की मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 3,438 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 1,347 लोगों की मौत गुजरात में, 984 लोगों की मौत दिल्ली में, 427 लोगों की मौत मध्य प्रदेश में, 432 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में, 326 की मौत तमिलनाडु में, 321 की मौत उत्तर प्रदेश में, 259 की मौत राजस्थान में और 156 लोगों की मौत तेलंगाना में हुई. मंत्रालय के डेटा के मुताबिक आंध्र प्रदेश में 78 संक्रमितों की मौत हुई, कर्नाटक में 69 की, पंजाब में 55 की, जम्मू-कश्मीर में 51 की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई. हरियाणा में 52 लोगों की मौत, बिहार में 33 की, केरल में 18 की, उत्तराखंड में 15 की, नौ लोगों की मौत ओडिशा में तथा आठ मरीजों की मौत झारखंड में हुई. कोरोना वायरस के कारण छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में छह-छह लोगों की मौत हुई, चंडीगढ़ में पांच लोगों की, असम में चार लोगों की, मेघालय, त्रिपुरा तथा लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत कोविड-19 के कारण हुई.

Covid-19 India Updates in Hindi :- 

Jun 11, 2020 11:02 (IST)
पश्चिम बंगाल: उत्तर 24 परगना के सागर दत्त मेडिकल कॉलेज में कल जूनियर डॉक्टर्स ने अस्पताल के कोविड अस्पताल घोषित होने के बाद बाकी मरीज़ों का ठीक ढंग से इलाज न होने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
Jun 11, 2020 10:53 (IST)
सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर 441 लोग हिरासत में लिए गए
मणिपुर में 441 लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने तथा सामाजिक दूरी कायम नहीं रखने के कारण हिरासत में लिया गया है.
Jun 11, 2020 09:58 (IST)
महिला की कोरोना वायरस से मौत
 उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई 42 वर्षीय महिला की मेरठ के एक अस्पताल में मौत हो गई.
Jun 11, 2020 09:49 (IST)
अब तक कुल पॉजिटिव मामले-286579

अब तक ठीक हुए--141029

अब तक हुई मौत-8102

24 घन्टे में 9996 नए मामले, 357 मौत

24 घन्टे में अब तक सबसे ज्यादा नए केस और सबसे ज्यादा मौत के मामले

रिकवरी रेट-49.21%
Jun 11, 2020 07:27 (IST)
मानवाधिकार आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय, दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बुधवार को कांग्रेस नेता अजय माकन की शिकायत का संज्ञान लेते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया. माकन ने आरोप लगाए थे कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 रोगियों के लिए बेडों की कमी है और पर्याप्त संख्या में जांच नहीं की जा रही है.
Jun 11, 2020 07:24 (IST)
छत्तीसगढ़ में 17 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में 17 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1262 हो गई है.
Jun 11, 2020 07:23 (IST)
नोएडा में छह पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित
जनपद गौतम बुद्ध नगर में अब तक 19 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं जिनमें से 13 ठीक होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं जबकि छह पुलिसकर्मियों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.