
नई दिल्ली: मनुष्य ऐसी जाति है जो दया धर्म और स्वार्थ के लिए जानी जाती है, लेकिन दया जानवरों में भी होती है इस वीडियो को देखने से लगता है। ये वीडियो चिपैंजी का है। जी हैं हमारे पूर्वज चिंपैंजी थे, इसलिए और मनुष्य के बीच रिश्ता बहुत पुराना है। हमारी तरह ही चिपैंजी भी बहुत सी हरकत करते हैं। जो काम हम मनुष्य करते है वैसे ही सारे काम चिंपैंजी भी कर सकता है।
आजकल सोशल मीडिया पर एक चिपैंजी ने अपनी जगह बनाई है वो भी अपने नेक कामों की वदह से । कहते है कि ममता की मूर्त होता मनुष्य, लेकिन इस चिंपैंजी की हरकत ने मनुष्य से भी बढ़कर काम किया है। इस वजह से इस चिंपैंजी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है। ये वीडियो जो भी देख रहा है चिंपैंजी के अंदर की इंसानियत की तारीफ कर रहा है।
यह पढ़ें….चीन ने बनाया ये रिकॉर्ड: पहुंचा विश्व की सबसे गहरी जगह, जानें इसके बारे में
Chimpanzees are 98% humans😊
Feeding fish is one of the finest stress busters. Try for ur self. pic.twitter.com/9Cx4izwUsF— Susanta Nanda (@susantananda3) June 11, 2020
बता दें कि आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है। और शेयर करते हुए नंदा ने कैप्शन में लिखा, चिंपैंजी भी 98% इंसान ही है। इसको देखिए ये मछलियों को खाना खिला रहा है। उन्होंने आगे लिखा, मछलियों को खिलाना स्ट्रेस दूर करने का सबसे बेस्ट तरीका है।आप खुद आजमा कर देख लीजिए।
इस वीडियो को जो भी देख आपका मन खुश हो जाएगा।जहां हम हर काम को करने से फायदा की सोचते है, ऐसे में चिपैंजी की ये हरकत नि:स्वार्थ भा रहा है खुश हो जा रहा है। इस वीडियो को अब तक हजारों लोग इसे देख चुके हैं और कमेंट कर चुके हैं। किसने क्या कहा चिंपैंजी के इस काम के बाद….
इस वीडियो को देख लोगों ने कमेंट किया किसी ने इंसानियत का नाम दिया तो किसी नेअच्छा….
Not only fish, I had felt lighter after feeding Cows, monkeys, Dogs,Parrots, Pigeons, Sparrows, even Trees and needy human… It's the act, which make u feel awesome always …
— Keshav Maheshwari (@Keshav291189) June 11, 2020
यह पढें..इस दिन राम मंदिर का भूमिपूजन, प्रधानमंत्री मोदी के हाथों होगा ये शुभ कार्य
Humans have 23 pairs of chromosomes. In contrast, chimpanzees have 24 pairs of chromosomes and lack any pair resembling the long human chromosome 2 pair; instead, chimpanzees have two pairs of medium-sized chromosomes.
— Bighneswar (@SwainBighneswar) June 11, 2020
Good that they are not 100% humans. Humans are the worst animal in the world.
— BluePassion11 (@bluepassion111) June 11, 2020