शख्स ने कमरे का अंदर से ताला लगा लिया और जब तक मर नहीं गई, वो बीवी का गला दबाता रहा। बाहर से लोग चीखते-चिल्लाते रहे, पत्नी बचाव के लिए तड़पती-चीखती रही, लेकिन पति को दया नहीं आई। पड़ोसी आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे, लेकिन पति ने कमरे में ताला लगा रखा था। जब तक पड़ोसी दरवाजा तोड़कर अंदर घुसते महिला की मौत हो चुकी थी।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि पत्नी के बच्चे नहीं हो रहे थे। इसी वजह से उसने लड़ाई-झगड़ा कर हत्या कर दी। मृतका की पहचान शीतल (25) के रूप में हुई है। मामला मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे का है। पड़ोसियों ने बताया कि अनूप के घर से महिला की चीख पुकार सुनाई दे रही थी। आवाज सुनकर अनूप के घर भागे, वहां का हाल देखकर पैरों तले जमीन खिसक गई।
अनूप ने अपनी पत्नी शीतल का गला दबा रखा था, जबकि वह तड़प रही थी। दरवाजा खोलने की कोशिश की तो अंदर से ताला लगा हुआ था। जब तक दरवाजे को तोड़ा जाता शीतल ने दम तोड़ दिया था। इसके बाद मौके पर पुलिस बुलाकर आरोपी को उनके हवाले कर दिया गया।
Rajasthan Tourism App - Welcomes to the land of Sun, Sand and adventures