
दिल्ली की जामा मस्जिद में 30 जून तक नमाज अदा नहीं की जाएगी
Corona cases in Delhi: देश की राजधानी में कोरोना वायरस (Covid-19 Pandemic) के केसों की संख्या बढ़ते हुए चिंताजनक स्तर तक पहुंच गई है. दिल्ली में कोरोना के केसों की संख्या 32 हजार के पार पहुंच गई है और रोजाना इसमें एक हजार से अधिक का इजाफा हो रहा है. कोरोना की इस महामारी के बीच दिल्ली की जामा मस्जिद (Jama Masjid) में गुरुवार 11 जून से 30 जून तक नमाज अदा नहीं करने का निर्णय लिया गया है. दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम, सैयद अहमद बुखारी (Syed Ahmed Bukhari) ने एक ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'लोगों की राय और विद्वानों/धर्मगुरुओं से सलाह लेने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि आज से 30 जून तक जामा मस्जिद में कोई भी नमाज अदा नहीं की जाएगी.' दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम अहमद बुखारी ने बताया कि आज रात 8 बजे से जामा मस्जिद 30 जून तक बंद रहेगी. उन्होंने कहा कि देशभर के मस्जिद के जिम्मेदार लोगों को भी इस सिलसिले में सोचना चाहिए.गौरतलब है कि जामा मस्जिद के प्रवक्ता अमानुल्लाह की कल कोरोना से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी.
After taking public opinion and consulting scholars, it has been decided that from Maghreb (sunset) today till 30th June, no congregational prayers will be performed at Jama Masjid: Syed Ahmed Bukhari, Shahi Imam of Delhi's Jama Masjid #COVID19pic.twitter.com/VRfeLIgvJ0
— ANI (@ANI) June 11, 2020
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने जोर देकर कहा है, 'देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन (सामुदायिक प्रसार) नहीं हो रहा है.'भारत में कोरोना के केसों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए 2 लाख 86 हजाकर 579 तक पहुंच गई है, इसमें एक्टिव मामले 1,37,448 है. एक लाख 41029 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं जबकि कोरोना संक्रमण से देश में 8102 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात कोरोना वायरस के संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित हैं. महाराष्ट्र में तो कोरोना केसों की संख्या 94 हजार के पार पहुंच गई है. देश के दो बड़े महानगर मुंबई और दिल्ली भी कोरोना की मार झेल रहे हैं. देश की राजधानी में कोरोना के केसों की संख्या 32 हजार के पार पहुंच गई है.