दिल्ली के पांडव नगर में चोरी के आरोप में पीट-पीटकर शख्स की हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में 9 जून की सुबह एक चोर की जमकर पिटाई कर दी गई. पिटाई की पूरी वारदात सीसीटीवी में क़ैद हो गई.

दिल्ली के पांडव नगर में चोरी के आरोप में पीट-पीटकर शख्स की हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में 9 जून की सुबह एक चोर की जमकर पिटाई कर दी गई. पिटाई की पूरी वारदात सीसीटीवी में क़ैद हो गई. पुलिस आरोपी चोर को अस्पताल लेकर गई, लेकिन इलाज के दौरान आरोपी शख्स की मौत हो गई. फिलहाल पूर्वी दिल्ली के मंडावली थाना शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रहा है.

पांडव नगर में करीब सुबह चार बजे चोरी करने आए 2 युवक गली के एक मकान के अंदर जाने की कोशिश करने लगे तो आसपास के लोगों ने पहले सलमान नाम के चोर के हाथ पैर बांधे और फिर उसकी लाठी डंडे से पीट पीटकर अधमरा कर दिया, जबकि उसका साथी मौके से भाग गया. बाद में लोगों ने पुलिस को कॉल किया और थाना मंडावली पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद एक चोर सलमान की लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आईपीसी 304 के तहत केस दर्ज कर लिया और एक आरोपी राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी लोगों की तलाश जारी है.

वीडियो: दिल्ली में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उठाए सवाल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com