'नागिन 5' में फिर दिखेंगी मौनी रॉय और सुरभि ज्योति, रोमांच और ड्रामे से भरपूर शो जल्द आ रहा है वापस

टीवी का मशहूर शो 'नागिन' (Naagin) ने अपने पहले सीजन से ही दर्शकों को जोड़कर रखा है.खबर है कि 'नागिन 5' (Naagin 5) जल्द ही शुरू होने जा रहा है.

'नागिन 5' में फिर दिखेंगी मौनी रॉय और सुरभि ज्योति, रोमांच और ड्रामे से भरपूर शो जल्द आ रहा है वापस

'नागिन 5' (Naagin 5) जल्द होगा रिलीज

नई दिल्ली:

टीवी का मशहूर शो 'नागिन' (Naagin) ने अपने पहले सीजन से ही दर्शकों को जोड़कर रखा है. एकता कपूर (Ekta Kpoor) को टीवी शो में मसाला कंटेंट देने के लिए जाना जाता है. उन्होंने इस शो को इतनी ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है कि यह अपने पांचवें सीजन (Naagin 5) के साथ दर्शकों के मनोरंजन के लिए वापस आ रहा है. हर सीजन गुजरने के साथ यह शो और बड़ा होता चला जा रहा है.

'नागिन 5' (Naagin 5) की खबर जब से सामने आई है, दर्शकों में रोमांच भर गया है. इस शो को दर्शकों को बहुत प्यार मिलता रहा है. पहले खबर आई थी कि हिना खान (Hina Khan) और सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) को मुख्य भूमिका निभाने के लिए फाइनल कर लिया गया है, लेकिन अब खबर आ रही है कि इस सीजन में दर्शकों के लिए और भी खास चीजें होने वाली हैं. सूत्रों से पता चला हैथ 'एकता कपूर अपने पिछले सीजन के टच को इस सीजन में भी बरकरार रखना चाहती थीं. इसलिए इस सीजन में मौनी रॉय (Mouni Roy) और सुरभि ज्योति ( Surbhi Jyoti) भी नजर आएंगी. सभी चार प्रमुख एक्ट्रेस को एक फ्रेम में देखकर  'नागिन' (Naagin) के फैन्स को बहुत बड़ी खुशी मिलेगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मौनी रॉय (Mouni Roy) ने पहले दो सीजन में दर्शकों को अपने नागिन अवतार से काफी प्रभावित किया. इसी तरह, सुरभि ज्योति ने सीजन 3 में मुख्य भूमिका निभाई और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्रशंसकों के लिए यह एक बड़ा तोहफा होगा कि वो ओरिजनल नागिन को एक बार फिर पांचवें सीजन में देख पाएंगे. बता दें कि 'नागिन 5' (Naagin 5) की रिलीज डेट की अभी कोई खबर नहीं है. लेकिन, हम जानते हैं कि यह शो बड़ा और बेहतर हो रहा है और जब भी यह रिलीज होगा तब दर्शकों को बहुत अधिक ड्रामा और रोमांच देखने को मिलेगा. उम्मीद है कि जल्द ही यह शो रिलीज होगा.