
सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने शेयर किया वीडियो
'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में अपनी कॉमेडी से दर्शकों को जमकर हंसाने वाले कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) इन दिनों कोरोनावायरस लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव हैं. कभी अपने फनी अंदाज तो कभी जोक्स के साथ दर्शकों को गुदगुदा रहे हैं. सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स सैनिटाइजर को चरणामृत समझ कर पीने लगता है. शख्स का यह वीडियो सुनील ग्रोवर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
यह भी पढ़ें
कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर संग काम करने पर दिया रिएक्शन, बोले- मेरा शो अभी अच्छा चल रहा है तो मैं...
सुनील ग्रोवर का रत्नागिरी अवतार हंसने पर कर देगा मजबूर, Video में बताया बॉयफ्रेंड से क्यों हुआ ब्रेकअप
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुनील ग्रोवर के साथ रोमांटिक गाने पर 'नागिन डांस' करती आईं नजर, थ्रोबैक Video हुआ वायरल
सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) को यह वीडियो इतना पसंद आया है कि वो इसे फैन्स के बीच शेयर करने से खुद को रोक नहीं सके. वीडियो में देखा जा सकता है कि रास्ते में कुछ लोग आने-जाने वाले लोगों को सैनिटाइजर दे रहे हैं और हाथ साफ करने के लिए कह रहे हैं. तभी एक शख्स आया और लोगों ने उसे भी सैनिटाइजर दिया, लेकिन शख्स ने इसे चरणामृत समझ लिया और पीने लगा तभी लोगों ने उसे रोका और कहा कि इससे हाथ साफ करते हैं. सुनील ग्रोवर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को 5 लाख 81 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
बता दें कि सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) जितने जबरदस्त कॉमेडियन हैं, उतने ही शानदार एक्टर भी हैं. बीते साल आई फिल्म 'भारत' में सुनील ग्रोवर ने अपना किरदार बखूबी निभाते हुए लोगों का खूब दिल जीता था. इससे पहले टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बागी' और अक्षय कुमार की 'गब्बर इज बैक' में भी सुनील ग्रोवर नजर आ चुके हैं. सुनील अपने वीडियो के माध्यम से लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं. इन दिनों लॉकडाउन के बाद भी वह लगातार फैंस से जुड़े हुए हैं.