
एक लड़की समेत तीन बच्चे एक आवासीय परिसर की लिफ्ट में फंस गए थे.
खास बातें
- एक लड़की समेत तीन बच्चे एक आवासीय परिसर की लिफ्ट में फंस गए
- अग्निशमन के एक दल ने सुरक्षित बाहर निकाला
- कल्याण कस्बे के तिलक चौक में एक आवासीय सोसइटी में हुई थी घटना
ठाणे जिले में एक भवन की लिफ्ट में एक लड़की समेत तीन बच्चे एक आवासीय परिसर की लिफ्ट में फंस गए. उन्हें अग्निशमन के एक दल ने सुरक्षित बाहर निकाला. स्थानीय उप अग्निशमन अधिकारी नामदेव चौधरी ने कहा कि यह घटना मंगलवार रात में कल्याण कस्बे के तिलक चौक में एक आवासीय सोसायटी में हुई.
उन्होंने बताया कि बच्चों में दो सगे भाई चार और 12 साल की आयु के थे जबकि एक लड़की आठ साल की थी. ये दोनों पांच मंजिला भवन की तीसरी मंजिल पर लिफ्ट में कुछ तकनीकी दिक्कत की वजह से फंस गए थे. भवन के लोगों और सुरक्षाकर्मियों ने अग्निशमन कर्मियों को फोन किया. इसके बाद एक टीम संबंधित स्थल पर पहुंची और बच्चों को 10 मिनट के भीतर बाहर निकाला.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com