
सीबीआई की कोलकाता इकाई में तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं.
खास बातें
- कोलकाता इकाई में तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी कोरोना वायरस संक्रमित
- भ्रष्टाचार निरोधी मामलों में पर्यवेक्षी भूमिका निभा रहे अधिकारी
- जांच एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों में संक्रमित हुए पहले अधिकारी
सीबीआई की कोलकाता इकाई में तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सीबीआई की कोलकाता इकाई में भ्रष्टाचार निरोधी मामलों में पर्यवेक्षी भूमिका निभा रहे अधिकारी जांच एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों में संक्रमित हुए पहले अधिकारी हैं. एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि परिवार को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.
वहीं देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोनावायरस के 2 लाख 66 हजार से ज्यादा मामले हैं वहीं, अब तक 7400 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं, मुंबई ने 51 हजार केस के साथ चीन के वुहान को पीछे छोड़ दिया, जहां से दिसंबर में इस बीमारी की शुरुआत हुई थी. वुहान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार 333 है. वहीं, देश के सबसे बड़े कोरोना हॉटस्पॉट महाराष्ट्र संक्रमितों के मामले चीन से आगे निकल चुका है. चीन में 84 हजार से अधिक मामले हैं.
महाराष्ट्र में मंगलवार को 2259 नए केस सामने आए, इसके साथ की राज्य में आज कोरोना संक्रमण के कारण 120 लोगों की मौत हुई. इन आंकड़ों को मिलाकर राज्य में कोरोना केसों की संख्या 90 हजार 787 पहुंच गई है. राज्य में अब तक इस वायरस के कारण 3289 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई भी कोरोना की महामारी से बेहाल है. यहां 51 हजार 100 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)